x
Politics

नागपुर हिंसा में शामिल आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा: उदय सामंत

  • PublishedMarch 19, 2025

मुंबई 19 मार्च . शिवसेना नेता उदय सामंत ने बुधवार को कहा कि नागपुर हिंसा में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. उदय सामंत ने मीडिया को संबोधित करते हुए शिवसेना (यूबीटी) के सामना लेख पर भी प्रतिक्रिया दी.
शिवसेना नेता उदय सामंत ने मीडिया को संबोधित करते हुए नागपुर हिंसा पर कहा कि हमारी भूमिका साफ है. हिंसा में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. महायुति सरकार ने फैसला किया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सामना लेख पर उदय सामंत ने कहा कि ये शिवसेना (यूबीटी) का मुख पत्र है. हम क्या अपेक्षा करेंगे कि सामना में हमारे बारे में अच्छी बात लिखी जाएगी. जब अच्छी बात लिखेंगे तो आप लोग कहेंगे कि सब कुछ मैनेज हो गया है. वे सामना में हमारे खिलाफ बयानबाजी ही करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि शिवसेना (यूबीटी) वाले जितना एकनाथ शिंदे की बदनामी करेंगे, उतनी ही एकनाथ शिंदे की छवि बढ़ेगी. एकनाथ शिंदे लोगों के बीच जाकर काम करने वाले नेता हैं.

बता दें कि नागपुर में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी और माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी के जिला अध्यक्ष फहीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेशी के बाद उसे 21 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. फहीम खान को इस हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. गणेशपेठ में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, उसने भीड़ इकट्ठा कर पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया और लोगों को भड़काया. आरोप है कि उसने पथराव की साजिश रची, जिसके लिए पहले से पत्थर जमा किए गए थे. इस हिंसा को लेकर कुल 51 नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है.

इसके अलावा, उदय सामंत ने अंतरिक्ष यात्री सुनिता विलियम्स की धरती पर सुरक्षित वापसी को लेकर से कहा कि ये भारत के लिए बहुत गर्व की बात है. सुनिता विलियम्स का हम तहे दिल से स्वागत करते हैं, उनका अभिनंदन करते हैं.

बता दें कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर, साथ ही नासा के निक हैग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव, नौ महीने के लंबे मिशन के बाद पृथ्वी पर वापस लौटे हैं. एस्ट्रोनॉट्स को स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान द्वारा सुरक्षित रूप से फ्लोरिडा के तट पर उतारा गया. धरती पर लौटे अंतरिक्ष यात्रियों को एक सुंदर और अप्रत्याशित अनुभव हुआ. उनका स्वागत डॉल्फिन ने किया. ड्रैगन कैप्सूल के समुद्र में उतरते ही डॉल्फिन कैप्सूल के आसपास तैरते हुए देखे गए.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *