जडेजा ने जो रूट की बोलती बंद की, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतनी बार कर चुके आउट, देखें आंकड़े

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत के लिए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा, लेकिन रवींद्र जडेजा असली गेमचेंजर साबित हुए।
उन्होंने गेंदबाजी में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखा और तीन विकेट लिए। पहले वनडे में भी उन्होंने तीन विकेट लिए थे। इतना ही नहीं जडेजा ने लंबे समय बाद इस प्रारूप में वापसी कर रहे जो रूट के बल्ले को भी खामोश रखा है।
रूट ने हासिल की खास उपलब्धि
भारत के इस दिग्गज स्पिनर ने रूट को लगातार दूसरे वनडे में आउट किया। रूट ने 72 गेंद में छह चौके की मदद से 69 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन जडेजा के आगे टिक नहीं सके। जड्डू ने रूट को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। पहले वनडे में रूट 31 गेंद में 19 रन बना सके थे। तब जडेजा ने उन्हें एल्बीडब्ल्यू आउट किया था। जडेजा ने रूट के अलावा दूसरे वनडे में जेमी ओवरटन और बेन डकेट को पवेलियन भेजा। डकेट ने 56 गेंद में 10 चौके की मदद से 65 रन की पारी खेली। 69 रन बनाकर रूट ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की। वह इयोन मॉर्गन को पीछे छोड़कर इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा 50+ के स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उनके नाम इस प्रारूप में 56 पचास से ज्यादा के स्कोर्स हैं, जिनमें 40 अर्धशतक और 16 शतक शामिल हैं। मॉर्गन ने वनडे में 55 50+ के स्कोर बनाए थे।

वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 50+ के स्कोर
बल्लेबाज कितने 50+ के स्कोर
जो रूट 56
इयोन मॉर्गन 55
इयान बेल 39
जोस बटलर 38
वनडे में रूट को पांचवीं बार आउट किया
जडेजा ने रूट को वनडे में पांचवीं बार आउट किया। उन्होंने वनडे में रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की बराबरी की। दोनों ने रूट को वनडे में पांच-पांच बार आउट किया है। बोल्ट के खिलाफ रूट ने वनडे में 19.2 की औसत से 96 रन बनाए हैं। वहीं, जडेजा के खिलाफ रूट ने वनडे में 25.2 की औसत से 126 रन बनाए हैं। इनके बाद मिचेल सैंटनर का नंबर आता है। सैंटनर ने रूट को वनडे में तीन बार आउट किया है। इस दौरान रूट ने 45.3 की औसत से 136 रन बनाए हैं। जडेजा ने रूट को पिछली पांच वनडे पारियों में कैच आउट, एल्बीडब्ल्यू, स्टंप और दो बार क्लीन बोल्ड किया है।
वनडे में जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज
खिलाफ आंकड़े
ट्रेंट बोल्ट 96 रन बनाए, 5 बार आउट हुए, 19.2 औसत
रवींद्र जडेजा 126 रन बनाए, 5 बार आउट हुए, 25.2 औसत
मिचेल सैंटनर 136 रन बनाए, 3 बार आउट हुए, 45.3 औसत
जडेजा ने 13वीं बार रूट को आउट किया
अंतरराष्ट्रीय आंकड़े की बात करें तो जडेजा के नंबर एक शिकार जो रूट ही हैं। तीनों प्रारूप मिलाकर जडेजा ने सबसे ज्यादा बार शिकार जो रूट का ही किया है। जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रूट का शिकार 13 बार किया है। इस बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ रूट ने तीनों प्रारूपों को मिलाकर 25.20 की औसत और 85.71 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इसके बाद जडेजा के शिकार लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (11 बार) और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज (10 बार) का नंबर आता है। इतना ही नहीं जडेजा दोनों मैचों में नाबाद रहते हुए चेज में भारत को जीत भी दिलाई। पहले वनडे में जडेजा 12 रन और दूसरे वनडे में 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जडेजा के पसंदीदा शिकार
बल्लेबाज कितनी बार आउट किया
जो रूट (इंग्लैंड) 13
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 11
एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका) 10
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) 9
जोस बटलर (इंग्लैंड) 8
भारत ने चार विकेट से जीता दूसरा वनडे
कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने बेन डकेट और जो रूट की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 49.5 ओवर में 10 विकेट पर 304 रन बनाए। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत 44.3 ओवर में छह विकेट गंवाकर 308 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला अहमदाबाद में 12 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम जीत के साथ इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने के उद्देश्य से उतरेगी। रोहित ने 90 गेंद में 12 चौके और सात छक्के की मदद से 119 रन और शुभमन गिल ने 52 गेंद में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 44 रन और अक्षर पटेल ने 41 रन बनाए।