x
Politics

AAP नेता संजय सिंह का बीजेपी पर तंज, कहा- ”15-15 करोड़ रुपये का ऑफर…”

  • PublishedFebruary 7, 2025

नई दिल्ली भारत की राजधानी दिल्ली में विधानसभा के चुनाव संपन्न हो गए है। 5 फरवरी 2025 को दिल्ली में 70 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग की गई है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय EVM में कैद हो चुका है।
अब लोगों को 8 फरवरी 2025 की प्रतीक्षा है जब चुनाव के परिणाम सामने आने वाले है। हालांकि, चुनाव के परिणाम से पहले ही आम आदनी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा इल्जाम लगा दिया है। AAP के सांसद संजय सिंह ने इल्जाम लगा दिया है कि भाजपा उनके विधायकों को खरीदने के प्रयास में है।

संजय सिंह का बयान- ₹15-15 करोड़ रुपये का ऑफर: संजय ने सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारें में बोला है कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में अपनी हार मान चुकी है। इतना ही नहीं हमारे 7 विधायक जो चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे 7 विधायकों के पास पार्टी छोड़ने का, पार्टी तोड़ने का, भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का ऑफर भी चुके है। इसके लिए उन्हें 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर दे दिया है। उन्हें AAP को छोड़कर भाजपा के साथ सरकार बनाने का ऑफर भी प्रदान किया गया है।

संजय सिंह ने कहा- विधायक कॉल की रिकॉर्डिंग करें: संजय ने सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला है कि हमने अपने सभी विधायकों को और उम्मीदवारों को बोल दिया है कि इस तरह की जितनी कॉल आए उसकी रिकॉर्डिंग करें और इस बात की जानकारी दी है। यदि कोई मुलाकात करने के लिए बोलता है कि तो कैमरा लगाकर वीडियो बना लें। फिर हम उसे मीडिया में दिखाने वाले है।

कितने फीसद हुई वोटिंग?: खबरों का कहना है कि केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में 70 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में 57.89 फीसद मतदान ही हो पाया है। हालांकि, अधिकारियों द्वारा सभी 13,766 मतदान केंद्रों से आंकड़े जुटाए जाने के पश्चात मतदान प्रतिशत में वृद्धि का अनुमान लगाया है। चुनाव के पश्चात सामने आए एग्जिट पोल में भाजपा को आप पर बढ़त दिखाई गई है। बता दें कि दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के मध्य है।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *