x
Politics

मोदी सरकार आज करेगी गिलोटिन प्रक्रिया का इस्तेमाल, केंद्रीय बजट 2025-26 लोकसभा में होगा पास

  • PublishedMarch 21, 2025

Union Budget 2025-26: संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण में आज शुक्रवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट को पास होना है। जिसके लिए सत्ताधारी भाजपा ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी कर अनिवार्य रूप से मौजूद रहने को कहा है।
वहीं, केंद्र सरकार इस दौरान गिलोटिन प्रक्रिया (Guillotine Process in Sansad) का इस्तेमाल करने वाली है।

दरअसल, हर साल बजट को पास कराने के लिए सत्ताधारी पार्टी अपने सांसदों को व्हिप जारी करती है। इसी कड़ी में भाजपा ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर कहा है- ‘लोकसभा में सभी भाजपा सांसदों को सूचना दी जाती है कि शुक्रवार को बजट 2025-26 की विभिन्न मांगों को पारित करने के लिए गिलोटिन किया जाएगा। इसलिए लोकसभा में भाजपा के सभी सांसदों से अनुरोध है कि वे पूरे दिन सदन में मौजूद रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें।’

बता दें कि भारतीय संसद में गिलोटिन को एक बड़ी रणनीति के रूप में देखा जाता है। इसका इस्तेमाल किसी विधेयक को चर्चा की अनुमति दिए बिना पारित करवाने में तेजी लाने के लिए किया जाता है। अगर केंद्र सरकार किसी विधेयक को जल्द से जल्द पारित करवाना चाहती है, लेकिन विपक्ष के विरोध या किसी अन्य कारण के चलते इसमें देरी हो रही है तो संसद में गिलोटिन प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *