x
Politics

राजद के आरक्षण के मुद्दे पर धरना कार्यक्रम को लेकर जदयू ने दिखाया आईना

  • PublishedMarch 10, 2025

पटना 10 मार्च . बिहार की राजधानी पटना में रविवार को राजद कार्यकर्ताओं ने सरकारी नौकरियों में 65 फीसदी आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इस धरने में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.
अब इसे लेकर जदयू ने राजद पर निशाना साधा है.

जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार को कहा, “राजद नेता तेजस्वी यादव राजनीतिक बकैती कर रहे हैं? आरक्षण के ठेकेदार बन गए हैं? खुद की पार्टी में टिकट खानदानी, कुर्सी खानदानी, भ्रष्टाचार खानदानी, आरक्षण पर तेरी बात बेइमानी. चारा चरने वालों, पहले अपनी पार्टी में परिवार नहीं, अति पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक को आरक्षण दो.”

पटना में राजद कार्यालय के बाहर रविवार को आयोजित धरना कार्यक्रम में शामिल होते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि आरक्षण के मुद्दे पर यह धरना दिया गया है. दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अति पिछड़ा को बढ़े हुए आरक्षण का फायदा दिया गया था. उन्होंने भाजपा को आरक्षण चोर बताते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार में जातीय गणना हुई. उसके बाद आरक्षण का दायरा 16 प्रतिशत बढ़ाकर कुल 65 प्रतिशत किया गया.

इस दौरान केंद्र सरकार से आग्रह किया कि बढ़े हुए आरक्षण को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल कीजिए, लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं किया. जिससे बाद पटना हाईकोर्ट में मामला गया तो रद्द और अब सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण का मामला चल रहा है. हम लोग मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे.

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि 65 प्रतिशत आरक्षण लागू कर नौंवी अनुसूची में डलवाना है. उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार में चल नहीं रही है. नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाए थे. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है और सभी राजनीतिक दल अपने मुद्दे सेट करने में जुटी हैं.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *