x
Politics

पंजाब विधानसभा का अंतिम दिन, केंद्र के नए कृषि ड्राफ्ट को रद्द करने के लिए पेश हो सकता है प्रस्ताव

  • PublishedFebruary 25, 2025

चंडीगढ़, 25 फरवरी . पंजाब विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र का आज अंतिम दिन है. 24 फरवरी को शुरू हुई कार्यवाही के पहले दिन कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे और अंतिम दिन सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 10 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी.
पंजाब सरकार आज केंद्र सरकार के नए कृषि ड्राफ्ट को रद्द करने के लिए सदन में एक प्रस्ताव पेश कर सकती है. इसके अलावा पंजाब जल संसाधन विनियमन प्रबंधन संशोधन बिल-2025 को भी सदन में पेश किया जाएगा.

इस संशोधन बिल के तहत किसी भी समिति के सदस्य या चेयरमैन की उम्र 65 साल से अधिक नहीं होगी, यानी 65 साल होने के बाद वह अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे. इस बिल के तहत चेयरमैन और सदस्यों का अधिकतम कार्यकाल तीन साल ही होगा.

बता दें कि पंजाब विधानसभा में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत अन्य दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई. मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की उम्र में 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया था.

सोमवार को पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि यह सरकार लगातार झूठ बोलकर पंजाब के लोगों की नजरों में गिर चुकी है. उन्होंने भगवंत मान सरकार पर महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता देने में देरी करने का आरोप लगाया, जिसका वादा विधानसभा चुनाव से पहले किया गया था.

बाजवा ने दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के 32 विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं और पाला बदलने के मौके का इंतजार कर रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष के इस दावे पर पंजाब सरकार में मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने टिप्पणी की थी. धालीवाल ने सोमवार को न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि हम उनसे पूछेंगे कि कौन से मंत्री और विधायक उनके घर पर खाना खा रहे हैं. चिंता की कोई बात नहीं है, हम सभी अरविंद केजरीवाल के साथ एकजुट हैं. ऐसे बीस बाजवा आए और चले गए. हम उनसे इस बारे में सवाल करेंगे.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *