x
Sports

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह बाहर! 3 साल बाद टीम इंडिया में घातक गेंदबाज की वापसी, बुमराह का बनेगा रिप्लेसमेंट

  • PublishedFebruary 1, 2025

चैंपियंस ट्राफी के शुरु होने में महज कुछ ही दिनों का समय शेष हैं ऐसे में सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को शुरु कर दिया है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंजरी टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है.
गौरतलब है कि बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी मैच के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे.
हाल ही में रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना लगभग नामुमकिन हो गया हैं. ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट की बातें अभी से होने लगी हैं, ऐसे में उनकी जगह कौन सा खिलाड़ी फिट बैठेगा. इस पोस्ट में हम उस ही खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे.

चैंपियंस ट्राफी 19 फरवरी से शुरु हो रही हैं. भारत अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी. बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ठीक हो पाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. बीसीसीआई उनको न्यूजीलैंड भेजने का भी विचार बना रही थी. इन सब चीजों को देखते हुए जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्राफी में खेलना लगभग नामुमकिन सा हो गया है.

36 महीने बाद इस खिलाड़ी की होगी वापसी

हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं. भारतीय चयनकर्ता उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका देने की तलाश में हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर तेज गेंदबाज भुवनेश्ववर कुमार को टीम में शामिल करने के बारे में सोच रहे हैं. भुवी पिछले कई सालों से टीम का हिस्सा नहीं हैं. साल 2022 में उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला था. खराब परफार्मेंस के कारण वो टीम से बाहर चल रहे हैं.

स्विंग के मास्टर हैं भुवी

अपनी स्विंग और सटीक गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों में भय व्याप्त करने वाले भुवी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का शानदार आगाज किया था. कई बार अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टीम को जीत हासिल करा चुके हैं, हालांकि खराब गेंदबाजी के कारण वो लगभग 3 साल से टीम से बाहर हैं. लेकिन अब घरेलू क्रिकेट में वो शानदार प्रर्दशन कर रहे हैं, ऐसे में 12 फरवरी को चैंपियंस ट्राफी टीम की अंतिम घोषणा होगी तो इस टीम में भुवी का नाम हो सकता है.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *