x
Uncategorized

अंतरिक्ष से कैसा द‍िखता है महाकुंभ का नजारा, NASA के एस्‍ट्रोनॉट ने शेयर की तस्‍वीरें

  • PublishedJanuary 27, 2025

नई द‍िल्ली। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ में भाग लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।

यह आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस बीच नासा (NASA) के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट (Don Pettit) ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से महाकुंभ की तस्वीर एक्स पर शेयर की है। पेटिट द्वारा ली गई तस्वीर में संगम नगरी प्रयागराज प्रकाश से भरी नजर आ रही है।

उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ में भाग लेने के लिए त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है।

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर महासुरक्षा

दिव्य और भव्य महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या स्नान पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसको लेकर सुरक्षा को लेकर महाप्लान बनाया गया है। श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों की निगरानी जल, थल और नभ से की जाएगी, ताकि कोई असहज स्थिति नहीं उत्पन्न हो सके। संगम तट को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है और बिना अनुमति ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकेगा। अगर कोई ड्रोन उड़ता है तो उसे एंटी ड्रोन सिस्टम निष्क्रिय कर देगा। इसके साथ ही टीथर ड्रोन से सुरक्षा, यातायात और भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों ने तैयार क‍िया सुरक्षा का खाका

करोड़ों की भीड़ को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा खाका तैयार किया है, जिसे मूर्त रूप दिया जा रहा है। संगम नगरी में देश-विदेश से आने वाले हर श्रद्धालु की सुरक्षा के साथ ही उनकी सेवा और सहायता भी की जाएगी। ताकि वह अपने साथ बेहतर अनुभव लेकर सुरक्षित घर वापस पहुंच सकें। इसके लिए सभी सुरक्षाकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है।

भानु भास्कर, एडीजी जोन व नोडल महाकुंभ मेला ने बताया क‍ि महाकुंभ मेले सात चक्रीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। सुगम और सुरक्षित यातायात को लेकर भी कई स्तरीय प्लान बनाए गए हैं। एआई तकनीक से युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और टीथर ड्रोन का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सभी प्रवेश मार्गों पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की अलग-अलग तरीके से जांच और निगरानी की जा रही है। जोन के सभी जनपद की पुलिस को इसके संबंध में निर्देश दिए गए हैं।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *