x
Politics

‘जननी सुरक्षा योजना’ में भ्रष्टाचार: 6 महीने में एक महिला का दिखाया 10 बार प्रसव, अखिलेश यादव बोले-भाजपा राज में धांधली का ये है कमाल

  • PublishedApril 22, 2025

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘जननी सुरक्षा योजना’ में हो रहे भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा है। उन्होंने एक न्यूज रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि, इनका असली मकसद ये है कि शासन-प्रशासन मिलजुल कर इस योजना का पैसा खा सकें।
ये है भाजपा की योजनाओं और फ़र्ज़ी आंकड़ों का सच।

दरअसल, एक न्यूज पेपर ने ‘जननी सुरक्षा योजना’ में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया है। इसमें बताया गया है कि, आगरा में जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) घोटाले में फर्जीवाड़े की इंतहा हुई है। एक महिला के 6 महीने में 10 बार प्रसव दर्शाकर सरकारी रकम खाते से निकाल ली गई। अधिकारी भी आंखें बंद कर अधिकारी लाभार्थियों की संस्तुति करते रहे। ऐसी 20 से अधिक महिलाएं हैं, जिनके हर महीने या साल में 3-5 बार प्रसव दर्शाया गया है। इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि, भाजपा राज में धांधली और भ्रष्टाचार का ये कमाल है कि कहीं मतदाता सूची में 37 मतदाताओं का एक पिता दर्ज है और अब ‘जननी सुरक्षा योजना’ में इस फ़र्ज़ीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है कि 20 से अधिक महिलाओं ने एक साल में 3 ही नहीं 5-5 बार बच्चों को जन्म दिया है, ये रिकॉर्ड दर्ज है, जिसका असली मक़सद ये है कि शासन-प्रशासन मिलजुल कर इस योजना का पैसा खा सके। ये है भाजपा की योजनाओं और फ़र्ज़ी आँकड़ों का सच।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *