x
Politics

इमरान प्रतापगढ़ी ने वीडियो शेयर कर,बोला-क्या यही वो अनुशासन है जिसकी बात मुख्यमंत्री जी आप कर रहे थे?

  • PublishedApril 7, 2025

लखनऊ यूपी के प्रयागराज जिले में रामनवमी पर महाराजा सुहेलदेव संगठन (Maharaja Suheldev Organisation) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सालार मसूद गाजी की दरगाह (Dargah of Salar Masood Ghazi) पर भगवा झंडे (Saffron Flags) फहराए।
तीन युवक दीवारों के सहारे दरगाह की छत पर चढ़ गए। ॐ लिखे भगवा झंडा लहराते हुए नारेबाजी की।

इसी घटना का वीडियो एक्स पोस्ट पर शेयर कर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi, Rajya Sabha MP from Congress Party) ने कहा कि अभी चार दिन पहले ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) जी एक इंटरव्यू में कह रहे थे कि मुस्लिम समाज धार्मिक हिंदुओं से अनुशासन सीखे। क्या यही वो अनुशासन है जिसकी बात मुख्यमंत्री जी कर रहे थे ? इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने क्या भारत के सबसे बड़े राज्य में इस तरह की अराजकता पर यूपी पुलिस (UP Police) कोई उदाहरण प्रस्तुत करने वाली कार्यवाही करेगी?
युवकों की अगुआई कर रहे मनेंद्र प्रताप सिंह (Manendra Pratap Singh) ने खुद को भाजपा कार्यकर्ता (BJP Workers) बताया। उसने कहा- सालार मसूद गाजी आक्रांता था। ऐसे में तीर्थराज प्रयाग (Teerthraj Prayag) में उसकी कोई दरगाह नहीं होनी चाहिए। दरगाह को तुरंत ध्वस्त कर देना चाहिए। उस जगह को हिंदुओं को पूजा-पाठ के लिए सौंप देनी चाहिए।

पुलिस के पहुंचने से पहले हंगामा करने वाले युवक भाग गए थे। हंगामा करने से पहले महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच के पदाधिकारियों ने डीएम और पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन भी दिया था। ये दरगाह गंगापार इलाके में प्रयागराज शहर से 40 किमी दूर है। डीसीपी कुलदीप गुनावत ने बताया कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। इसमें दिखाई पड़ने वाले लोगों की तलाश की जा रही है।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *