x
Politics

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पटना पहुंचे, बेगूसराय में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा में होंगे शामिल

  • PublishedApril 7, 2025

पटना 7 अप्रैल . कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को बिहार की एक दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचे. यहां पहुंचने पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना से बेगूसराय जाएंगे जहां वे पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में शामिल होंगे.
गांधी ने इस पदयात्रा में पार्टी के युवा साथियों से कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने की अपील की है. इस यात्रा की अगुवाई पार्टी के युवा नेता कन्हैया कुमार कर रहे हैं और बेगूसराय उनका गृह जिला है. वह बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. राहुल गांधी ने पार्टी के युवा साथियों से इस पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है.

इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इस बार कांग्रेस भी अपनी सियासी जमीन मजबूत बनाने की कोशिश में जुटी हुई है. पार्टी की इस मुहिम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सक्रिय दिख रहे हैं. वह हाल के दिनों में तीसरी बार बिहार के दौरे पर पहुंचे हैं. बिहार के कांग्रेस नेताओं के साथ हाल में हुई बैठक के बाद राहुल गांधी की इस यात्रा को सियासी नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है.

राहुल गांधी सोमवार को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान संरक्षण सम्मेलन में भाग लेंगे. सम्मेलन के बाद गांधी सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं से बैठक करेंगे और शाम को दिल्ली वापस लौटेंगे. उनका प्रस्थान शाम 4:10 बजे होगा.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *