अपनी ही पार्टी की किरकिरी कराने वाले विधायकों पर नकेल कसने की तैयारी

भोपाल सूबे में बीजेपी की किरकिरी कराने वाले पार्टी के विधायकों पर अब नकेल कसने की तैयारियां है। बताया जा रहा है कि ऐसे विधायकों पर न केवल नजर रखी जा रही है वहीं पार्टी की गाइड लाइन का भी पालन करने के लिए सख्ती से निर्देश दिए गए है।
बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले बीजेपी के विधायक डॉक्टर चिंतामणि मालवीय ने अपनी ही सरकार के एक फैसले के खिलाफ मोर्चा खोला था। उन्होंने उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण के मामले में सवाल खड़े किए थे। हालांकि उन्हें नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा गया है। डॉक्टर मालवीय जैसे अन्य कुछ विधायक ओर भी है जिन्होंने विधानसभा के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ जाकर बयान दिए है।
विधायक पार्टी गाइड लाइन को पार कर जाते हैं
हालिया विधानसभा के बजट सत्र में कई विधायकों ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। खासकर जिस तरह भाजपा विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय ने विधानसभा में सरकार की जमकर किरकिरी कराई। ऐसे में अब पार्टी ने ऐसे विधायकों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि भाजपा कैडर बेस पार्टी है और पार्टी के नेता अनुशासित माने जाते हैं। लेकिन कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि भाजपा विधायक पार्टी गाइड लाइन को पार कर जाते हैं। विधानसभा में सरकार के खिलाफ प्रश्न लगाकर भाजपा की सरकार और संगठन को कटघरे में खड़ा करने वाले आलोट से भाजपा विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय इकलौते विधायक नहीं हैं। कई और भी विधायक हैं, जो अपनी सरकार की किरकिरी करा चुके हैं। ऐसे विधायकों पर भी पार्टी अब शिकंजा कसने जा रही है। उनकी हर गतिविधि पर पार्टी नजर रख रही है। यह मामला मालवीय के कारण ताजा हो गया है। भाजपा सूत्रों की माने तो मालवीय के अलावा पार्टी उन विधायकों पर भी शिकंजा कसने जा रही है, जो सत्ता और संगठन की किरकिरी कराने पर तुले हुए हैं। पार्टी के कई विधायक हैं, जो अपनी सरकार को घेरने में जुटे हैं। भाजपा ऐसे विधायकों की हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रख रही है। मालवीय के बहाने पार्टी ने बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। अगर और कोई भी विधायक सार्वजनिक स्थानों पर भाजपा या भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास करेंगे, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।