x
Politics

राष्ट्र के प्रति निष्ठावान व्यक्ति ही कर सकता है महाकुंभ जैसा बड़ा आयोजन : सीएम योगी

  • PublishedApril 3, 2025

प्रयागराज यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गुरुवार को कहा कि जिनके मन में राष्ट्र के प्रति निष्ठा नहीं है। वे महाकुंभ (Mahakumbh) जैसा बड़ा आयोजन नहीं कर सकते।
उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) ने देश-प्रदेश को बहुत कुछ दिया और इतना बड़ा आयोजन राम भक्त ही कर सकते हैं।

सीएम योगी (CM Yogi) ने श्रृंगवेरपुर धाम (Shringaverpur Dham) में भगवान श्रीराम के प्रिय सखा निषादराज गुह्य के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा, कि भगवान राम और निषादराज के बीच मित्रता का यह अद्भुत संगम आज फिर देखने को मिल रहा है। वही मित्रता भाजपा (BJP) और निषाद पार्टी (Nishad Party) की है।
उन्होंने कहा,कि हमारा प्रयागराज अब सामान्य रूप से इलाहाबाद नहीं रहा। अब यह प्रयागराज हो गया है। प्रयागराज का मतलब महामिलन स्थल। जो लोग प्रयागराज की पहचान को छिपाते थे, वे नहीं चाहते थे कि इस पौराणिक नगर को नई पहचान मिले क्योंकि उनके लिए उनका ‘वोटबैंक’ महत्वपूर्ण था।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 ने देश-प्रदेश को बहुत कुछ दिया। सिर्फ इतना बड़ा आयोजन राम भक्त ही कर सकते हैं। जिनके मन में राष्ट्र के प्रति निष्ठा नहीं है, वे महाकुंभ जैसा बड़ा आयोजन नहीं कर सकते।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *