x
Politics

बॉर्डर पर तैनात सैनिकों की तरह महत्वपूर्ण है फायर विभाग के कर्मचारियों का काम : सीएम रेखा गुप्ता

  • PublishedApril 25, 2025

नई दिल्ली, 25 अप्रैल . दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को फायर विभाग के एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने फायरकर्मियों के काम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पिछले साल 36 हजार से अधिक आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं, लेकिन फायरकर्मियों ने अपनी मेहनत से इन घटनाओं को रोकने का काम किया.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “आज पहली बार मैं किसी फायर स्टेशन का दौरा कर रही हूं. मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं आपके बीच आई हूं, जो दिल्ली के लिए दिन-रात काम करते हैं. मेरा मानना है कि आपका काम सीमा पर खड़े बहादुर सैनिकों जितना ही महत्वपूर्ण है. जब आप समाज की सेवा करते हैं, तो आप अपनी जान जोखिम में डालते हैं और आपके परिवार घर पर बेसब्री से इंतजार करते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में 86 फायर स्टेशन हैं, जिनमें 3 हजार से अधिक फायर कर्मी हैं. लगभग पिछले साल में 36 हजार से अधिक आग लगने की घटनाएं हुईं, जिसे आपने बहुत मेहनत से सुलझाया और अपनी मदद पहुंचाई.”

वहीं, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने फायर विभाग के कर्मचारियों की तारीफ की. उन्होंने कहा, “हम देश की राजधानी में हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीधी निगरानी में हैं. प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली को जिस दिशा में ले जाना चाहते हैं, शहर के लिए उनका जो विजन है, उस सपने को उन्होंने पिछले कुछ महीनों में दिल्ली के सभी नागरिकों के साथ साझा किया है. उन्होंने उस सपने को साकार करने का काम हमारी मुख्यमंत्री को सौंपा है, उन्हें आप सभी के साथ मिलकर काम करने का अधिकार दिया है, ताकि दिल्ली को विकसित भारत और विकसित दिल्ली बनाया जा सके.”

उन्होंने कहा, “विकसित दिल्ली को बनाने में हर विभाग और हर कर्मचारी की अपनी भूमिका है. आप सिर्फ दिल्ली सरकार के कर्मचारी नहीं बल्कि दिल्ली सरकार परिवार का हिस्सा हैं. यह एक ऐसा विभाग है, जिसने अपना काम बढ़िया से किया है.”

आशीष सूद ने कहा कि फायर विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है इसलिए भाजपा की सरकार आपके साथ है.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *