Aligarh News: विकास कार्यों में करोड़ों का घोटाला, ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाए आरोप

Aligarh News: विकास कार्यों में करोड़ों का घोटाला, ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाए आरोप
डीएन ब्यूरो Published : 24 April 2025, 11:12 AM
जिलाअधिकारी कार्यालय
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के धनीपुर विकास खंड के गांव खिटकारी में बड़ा घोटाला सामने आया है। दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली विकास राशि के गबन का आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत सदस्यों समेत कई ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर विस्तृत शिकायती पत्र सौंपा है।
कई महीनों से चल रहा घोटाला
शिकायत के अनुसार, ग्राम प्रधान ने विभिन्न विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपये की सरकारी धनराशि प्राप्त की है, लेकिन हकीकत में गांव में कोई काम नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यह घोटाला कई महीनों से चल रहा है, लेकिन अब उन्होंने हिम्मत जुटाकर प्रशासन से शिकायत की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
निष्पक्ष जांच की मांग
ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए शिकायती पत्र में साफ तौर पर उल्लेख किया गया है कि ग्राम प्रधान ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और गांव के विकास से जुड़ी अन्य सरकारी योजनाओं के नाम पर पैसा निकाल लिया, जबकि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ। महिलाओं और बुजुर्गों समेत पंचायत सदस्यों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से मुलाकात की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।
विकास कार्य महज कागजों तक सीमित है
गांव खिटकारी के निवासी रामनिवास, शोभाराम, कमलेश देवी आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत की बैठकों में पारदर्शिता नहीं बरती जाती और न ही ग्रामीणों को किसी योजना की जानकारी दी जाती है। विकास कार्यों का फाइलों में दर्ज ब्यौरा सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। हकीकत में गांव की सड़कों की हालत खराब है, नालियां टूटी हुई हैं और पानी निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं है।
मामले की जांच कराई जाए
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि गांव में ईमानदारी से विकास हो सके और सरकारी धन का समुचित उपयोग सुनिश्चित हो सके।