x
Politics

केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस, सपा, तृणमूल पर वक्फ कानून को लेकर ‘माहौल बिगाड़ने’ का लगाया आरोप

  • PublishedApril 22, 2025

लखनऊ 22 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस पर वक्फ कानून में हाल ही में किए गए संशोधनों को लेकर देश में माहौल खराब करने का आरोप लगाया.
केशव प्रसाद मौर्य ने यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी की ओर से आयोजित ‘वक्फ सुधार जनजागरण अभियान-2025’ कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक का पारित होना देश के इतिहास में संसद द्वारा किए गए कार्यों में से एक है. यह इस देश के 90 प्रतिशत मुसलमानों की भलाई के लिए है. उन्होंने कहा कि जो मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करते थे, वे भी ‘सबका साथ और सबके विकास’ की राजनीति करें.

उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पूरे देश में वक्फ कानून को लेकर “माहौल खराब करना” चाहती है. उत्तर प्रदेश में “कांग्रेस के मुख्य दरबारी” और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव राज्य का माहौल खराब करना चाहते हैं. पश्चिम बंगाल के अंदर ममता बनर्जी राज्य का माहौल खराब कर रही हैं और उनके प्रवक्ता के रूप में अखिलेश यादव काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव में ये सब गायब हो जाएंगे, यहां फिर कमल खिलेगा. वक्फ कानून को मुसलमानों का समर्थन मिल रहा है.”

केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, भाजपा मुख्यालय (लखनऊ) में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित ‘वक्फ सुधार जनजागरण अभियान-2025’ कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यशाला में सहभागिता की. इस कानून में बदलाव से लाखों गरीब मुसलमानों की तरक्की का नया रास्ता खुलेगा. विपक्षी दलों द्वारा समाज को भ्रमित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे दुष्प्रचार अब जनजागरण की ताकत के आगे टिक नहीं पाएंगे.”

इस अवसर पर भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, अवध क्षेत्र से भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री संजय राय, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं भाजपा के देवतुल्य और ऊर्जावान कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *