x
Politics

विनेश फोगाट ने ट्रोलर को सुनाई खरी-खरी, बोलीं -2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों ज़रा ध्यान से सुनो! तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं, अब तक ठुकरा चुकी हूं करोड़ों के ऑफर

  • PublishedApril 15, 2025

नई दिल्ली भारत की पूर्व रेसलर विनेश फोगाट को हाल ही हरियाणा की बीजेपी सरकार द्वारा ओलंपिक फाइनल में पहुंचने के लिए इनाम दिया गया। विनेश को सरकारी प्लॉट, चार करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी में चुनाव करना था।
विनेश ने चार करोड़ रुपए चुने जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया। लोगों ने उन्हें लालची से लेकर मौकापरस्त तक कहा। विनेश ने अब एक्स पर इस पूरे मुद्दे पर अपनी राय रखी है।

विनेश फोगाट को किया गया था ट्रोल

विनेश फोगाट को ट्रोल किया जा रहा कि कांग्रेस विधायक होते हुए वह सरकार ने इनाम कैसे ले सकती हैं। वहीं कुछ का कहना था कि विनेश को ओलंपिक मेडलिस्ट वाला इनाम नहीं लेना चाहिए था। विनेश के मुताबिक यह सभी वह लोग हैं जो कि उनके खिलाफ हैं।

विनेश ने पोस्ट करके दिया जवाब

विनेश फोगाट ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा, ‘2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों और फ्री का ज्ञान बांटने वालों… ज़रा ध्यान से सुनो! तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं – अब तक करोड़ों के ऑफर ठुकरा चुकी हूं। सॉफ्ट ड्रिंक्स से लेकर ऑनलाइन गेमिंग तक, पर मैंने कभी अपने उसूलों का सौदा नहीं किया। जो कुछ भी हासिल किया है, मेहनत की ईमानदारी और अपनों के आशीर्वाद से किया है – और उसी पर गर्व है। और जहां तक ‘मांगने’ की बात है…मैं उस धरती की बेटी हूं जहां आत्मसम्मान मां के दूध में घुला होता है। मैंने अपने पूर्वजों से सीखा है – हक छीना नहीं जाता, जीता जाता है। ज़रूरत पड़ने पर अपनों को पुकारना भी आता है, और जब कोई अपना तकलीफ़ में हो – तो उनके साथ दीवार बनकर खड़ा रहना भी आता है।’

विनेश ने इसके बाद अंग्रेजी में लिखा, ‘तो, चुप रहो। कोने में बैठो और वो करो जिसमें तुम सबसे अच्छे हो – रोओ, रोओ, रोओ… और बस रोओ! क्योंकि हम कहीं नहीं जा रहे हैं। हम यहां रहने के लिए हैं, जमीन से जुड़े हुए, अडिग, और अपनी रीढ़ और आत्म-सम्मान के साथ खड़े हैं!’

विनेश के लिए किया गया था इनाम का ऐलान

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल में नहीं खेल पाई थीं। फाइनल से पहले ही वह तय मानक में वजन न रखने के कारण डिस्क्वालिफाई हो गई थीं। इसके बावजूद नायब सैनी ने उनके लिए उसी इनाम का ऐलान किया था जो कि प्रदेश के सिल्वर मेडलिस्ट की तरह ही सम्मान किया जाएगा। बीते महीने हरियाणा के बजट सेशन में विनेश ने इसे लेकर सवाल किया था। नायब सैनी ने तब इनाम देने का वादा किया था।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *