मुर्शिदाबाद हिंसा पर राज्यपाल सख्त, कहा- अशांति फैलाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा

कोलकाता लकाता, 8 अप्रैल . पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई हिंसा की कड़ी निंदा की है. राज्यपाल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भारत की संसद, यानी देश की जनता ने वक्फ विधेयक को पारित किया है और यदि कोई निहित स्वार्थी समूह जानबूझकर अशांति फैलाने की कोशिश करता है, तो उसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
राज्यपाल ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे प्रयासों को सख्ती से दबाया जाना चाहिए और कोई भी समूह जो समाज में हिंसा फैलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.