Waqf Bill: ‘सरकार में आएंगे तो वक्फ कानून को कूड़े में फेंक देंगे, हमने CAA-NRC पर भी…’, तेजस्वी के ‘बड़े बोल’ पर होगा बवाल

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2025 विपक्ष के तमाम विरोध के बावजूद संसद से पास हो गया है। दोनों ही सदनों में करीब 17 घंटे की लंबी बहस के बाद इस बिल को पास कर दिया गया। विपक्ष ने संसद में कोशिश की ये बिल पास न हो लेकिन संख्याबल के कारण वो ऐसा नहीं कर पाए और सरकार बिल पास कराने में कामयाब रही।
संसद में बिल को पास कराने से न रोक पाने के कारण विपक्षी दलों की बौखलाहट सामने आ रही है। कांग्रेस ने कोर्ट जाने की बात कही है तो असदुद्दीन ओवैसी सुप्रीम कोर्ट पहुंच भी गए हैं और जाना भी चाहिए, संविधान इसकी इजाजत देता है। लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उममुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तो अलग ही ऐलान कर दिया है।
उन्होंने कहा, “सरकार बनाकरके इस कानून को कूड़ेदान में फेंकेंगे। CAA-NRC का भी हम लोगों ने प्रस्ताव भेजा था कि किसी भी कीमत पर CAA-NRC को बिहार में लागू नहीं होने देंगे।”
संसद में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल
वक्फ संशोधन बिल 2025 संसद में पास हो गया है। 17 घंटे से ज्यादा चली चर्चा के बाद दोनों सदनों में बिल पास हो गया। सबसे पहले लोकसभा में ये बिल पेश किया गया, जिस पर सभी पार्टियों के नेताओं ने अपनी-अपनी बात रखी और देर रात करीब 2.30 बजे वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा से मंजूरी मिल गई। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। अगले दिन बिल को राज्यसभा में पेश किया गया। यहां भी लंबी और सार्थक चर्चा के बाद रात करीब 2.50 बजे बिल को पास कर दिया गया। राज्य सभा में बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बिल कानून बन जाएगा।