x
Politics

‘सरकार बनी तो वक्फ कानून कूड़े में…’, तेजस्वी के बयान पर बवाल, VHP बोली- ये हिन्दू विरोधी ही नहीं, देशद्रोही मानसिकता…

  • PublishedApril 8, 2025

Waqf Amendment Bill: विपक्षी दलों की तमाम रस्साकसी के बावजूद वक्फ संशोधन विधेयक 2025 लोकसभा के बाद राज्यसभा से पास हो गया। संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पास होने के बाद विपक्षी नेताओं को बौखलाहट सामने आने लगी है।
विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सत्ता में आएंगे तो सरकार बनाकर के इस कानून को कूड़ेदान में फेंकेंगे। वहीं अब इस पर विश्वहिन्दू परिषद के नेता विनोद बंसल ने पलटवार किया है।

तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए वीएचपी नेता विनोद बंसल ने कहा कि नाम तेजस्वी और बातें करते हैं एकदम घटिया, इनका सपना (बिहार में सरकार बनाने का) पूरा नहीं होने वाला है। ये ही गुलामी की मानसिकता है। इसके पहले 17 घंटे की लंबी बहस के बाद सरकार ने संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन विधेयक को पास करवा लिया था। विपक्ष ने इस संशोधन को रोकने की पूरी कोशिश की थी लेकिन वो संख्या बल में कम थे जिसकी वजह से अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए।

तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर वीएचपी का हमला

वीएचपी नेता विनोद बंसल ने वक्फ संशोधन को लेकर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नाम तेजस्वी और बात करते हैं घटिया, इनका सपना (बिहार में सरकार बनाने का) पूरा नहीं होने वाला है। ये ही गुलामी की मानसिकता है। इनकी हिन्दू विरोधी नहीं देशद्रोही मानसिकता है। वक्फ बिल जब से पास हुआ तब से पूरे देश में हर्षोल्लास है। इंडी की भिंडियां अपना राग अलापने में लगी हैं। ना आपकी सरकार बनेगी, ना आप कुछ कर पाएंगे। बाबा साहब के संविधान से देश चलेगा, किसी जिहादी या मुस्लिम तुष्टिकरण से नहीं। राहुल गांधी ईसाइयों के बारे में भी नहीं सोचते हैं, उनको नहीं पता ईसाई समुदाय ने ही वक्फ बिल का समर्थन किया था। संपूर्ण ईसाई संस्थाओं ने मांग की थी कि वक्फ बोर्ड संशोधन होना चाहिए। आपका दुष्प्रचार टायं..टायं फिस्स हो गया है। राहुल गांधी की उम्र 50 से ऊपर की हो गई है, अब तो थोड़ा मैच्योरिटी दिखाओ।’

क्या बोले थे तेजस्वी यादव?

संसद के दोनों सदनों से वक्फ संशोधन विधेयक को नहीं रोक पाने के बाद बौखलाया विपक्ष लगातार अनाप-शनाप बातें कर रहा है। सबसे पहले कांग्रेस ने कोर्ट जाने की बात कही है तो असदुद्दीन ओवैसी सुप्रीम कोर्ट पहुंच भी गए हैं। संविधान विपक्ष को इस बात की इजाजत देता है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उममुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तो सत्ता में आने के बाद इस कानून को कूड़े में फेंकने तक की बात कही है। उन्होंने कहा, “सरकार बनाकरके इस कानून को कूड़ेदान में फेंकेंगे। CAA-NRC का भी हम लोगों ने प्रस्ताव भेजा था कि किसी भी कीमत पर CAA-NRC को बिहार में लागू नहीं होने देंगे।”

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *