वक्फ बिल को लेकर बिहार में बवाल, JDU से ताबड़तोड़ इस्तीफे के बाद RJD ने लगाया नया पोस्टर, सीएम नीतीश पर साधा निशाना

वक्फ बिल को लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है। वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महंगा पड़ रहा है। तभी तो एक के बाद एक लगातार 5 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
इस बीच राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ऑफिस के बाहर एक पोस्टर लगाकर बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा है।
पोस्टर में एक तरफ राजद नेत्री संजू कोहली की तस्वीर लगी है। इसके अलावा एक तरफ नीतीश कुमार पीएम मोदी के कदमों में सिर झुकाए हुए और चिराग पासवान वहां खड़े नजर आ रहे हैं, वहीं एक जगह नीतीश कुमार पीएम मोदी और चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान का कार्टून बना हुआ है, तो एक कार्टून में पीएम मोदी, चंद्रबाबू नायडू और सीएम नीतीश खड़े हैं।
पोस्टर पर क्या लिखा?
पोस्टर पर लिखा गया है कि इतना तो बरेली का झुमका नहीं गिरा था, जितना चाचा गिर गए। ओ चाचा अब और कितना गिरोगे? कब्रिस्तान की घेराबंदी का ढिंढोरा पीटने वाले अब उसी की नीलामी करवाएंगे।
जदयू के पांच नेताओं ने दिया इस्तीफा
वक्फ बिल के समर्थन को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में इस्तीफों का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार 4 नेताओं के इस्तीफे के बाद अब 5वें नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। नीतीश कुमार को एक के बाद एक झटका लग रहा है। एम राजू नैयर के बाद अफरीदी रहमान ने वक्फ बिल के समर्थन से नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दिया।
जेडीयू श्रम और तकनीकी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अफरीदी रहमान ने घर पर लगी पार्टी की नेमप्लेट को तोड़ते हुए समर्थकों के साथ नारेबाजी की। JDU नेता अफरीदी रहमान ने अपने 20 से अधिक समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा देकर विरोध जताया। इस दौरान नीतीश कुमार मुर्दाबाद और नीतीश कुमार हाय..हाय..के नारे भी लगाए। वक्फ में संशोधन करना बंद करो के नारे भी लगाए गए। अफरीदी रहमान और राजू नैयर के अलावा तबरेज सिद्दीकी अली, मोहम्मद शाहनवाज मलिक और मोहम्मद कासिम अंसारी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।