x
Politics

दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि पर बवाल, ‘आप’ ने दिल्ली सरकार को घेरा

  • PublishedApril 7, 2025

नई दिल्ली 7 अप्रैल . दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने को लेकर राजधानी में हाहाकार मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने इस मुद्दे पर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की मौजूदा भाजपा सरकार ने शिक्षा माफिया को खुली छूट दे दी है, जिसके चलते निजी स्कूल अब पेरेंट्स से मनमर्जी मोटी फीस वसूल रहे हैं. आतिशी ने बताया कि कई निजी स्कूलों ने इस साल भारी भरकम फीस बढ़ा दी है. इससे परेशान अभिभावक स्कूलों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें स्कूल प्रबंधन से मिलने तक की अनुमति नहीं दी जा रही है.

आतिशी ने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल की सरकार थी, तब स्कूलों की फीस पर सख्त नियंत्रण था और बिना उचित प्रक्रिया के कोई भी स्कूल अपनी फीस नहीं बढ़ा सकता था. लेकिन अब भाजपा सरकार के संरक्षण में निजी स्कूलों को खुली छूट मिल गई है.

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की भाजपा सरकार के सामने तीन बड़ी मांगें रखी हैं, जिनमें निजी स्कूलों द्वारा की गई फीस वृद्धि को तत्काल प्रभाव से रोका जाए. फीस बढ़ाने वाले सभी निजी स्कूलों का सीएजी से मान्यता प्राप्त ऑडिटर के माध्यम से ऑडिट कराया जाए. ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर ही स्कूलों को अधिकतम 1-2 प्रतिशत फीस बढ़ाने की अनुमति दी जाए.

आतिशी ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार और निजी स्कूलों के बीच कोई सांठगांठ नहीं है, तो वे इन स्कूलों की मनमानी पर तुरंत कार्रवाई क्यों नहीं कर रही हैं? उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाया तो आम आदमी पार्टी जनता के साथ मिलकर इस अन्याय के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करेगी.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *