x
Politics

250 से अधिक परियोजनाओं से बदलेगी अल्पविकसित व मलिन बस्तियों की सूरत

  • PublishedApril 1, 2025

लखनऊ अल्पविकसित और मलिन बस्तियों (Slums) की सूरत बदलने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के निर्देश पर प्रदेश में बड़े पैमाने पर विकास कार्य शुरू किए गए हैं। इसी के तहत लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, रायबरेली, कन्नौज समेत 17 जिलों में 250 से अधिक परियोजनाओं के माध्यम से लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के तहत लखनऊ, प्रयागराज, मऊ, बस्ती, जालौन, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, संतकबीर नगर, जौनपुर, बुलंदशहर और महाराजगंज की 166 परियोजनाओं को 3.35 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसी कड़ी में कानपुर नगर, फतेहपुर, रायबरेली, कन्नौज, आजमगढ़ और कौशांबी जिलों के लिए 95 परियोजनाओं को 17.53 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई है। इन फंड्स से शहरी क्षेत्रों में जल निकासी, सड़क निर्माण और रोशनी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

प्रदेश सरकार की इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के पूरा होने से मलिन बस्तियों (Slums) के लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा और शहरी ढांचे को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं जिससे प्रदेश की तस्वीर बदल रही है।

योगी सरकार की यह पहल प्रदेश के गरीब और वंचित तबके के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है। जल्द ही इन क्षेत्रों के निवासियों को बेहतर सड़कें, जल निकासी और उत्तम प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *