लाहौर में हुआ जन्म, पाकिस्तान के खिलाफ ही ODI में बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, कौन हैं मोहम्मद अब्बास ?

मोहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान के खिलाफ 26 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से 52 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे.
Who is Muhammad Abbas: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम शनिवार को पहले वनडे मैच में आमने-सामने हुई. इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए 21 साल के बल्लेबाज मोहम्मद अब्बास ने डेब्यू किया.
पाकिस्तान में जन्में मोहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान के खिलाफ ही वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने वनडे डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करते हुए मोहम्मद अब्बास ने पाकिस्तान के खिलाफ 26 गेंदों पर 200 की स्ट्राइक रेट से 52 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे. उन्होंने वनडे में डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में भारतीय बल्लेबाज क्रुणाल पांड्या को पीछे छोड़ दिया.
24 बॉल में जड़ा अर्धशतक
मोहम्मद अब्बास ने वनडे डेब्यू में सिर्फ 24 बॉल में अर्धशतक बनाया. वनडे डेब्यू में यह सबसे तेज अर्धशतक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के क्रुणाल पांड्या के नाम था, जिन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 26 गेंद में अर्धशतक बनाया था.
वनडे डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बैटर्स
मोहम्मद अब्बास (न्यूजीलैंड)- 24 बॉल
क्रुणाल पांड्या (भारत)- 26 बॉल
इशान किशन (भारत)- 33 बॉल
रोलैंड बुचर (इंग्लैंड)- 35 बॉल
जॉन मॉरिस (इंग्लैंड)- 35 बॉल
कौन हैं मोहम्मद अब्बास ?
मोहम्मद अब्बास का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ, लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के वेलिंगटन के लिए क्रिकेट खेला. वह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके अजहर अब्बास के बेटे हैं, अजहर अब्बास ने पाकिस्तान के लिए 1994/95 से लेकर 2003/04 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला. अब्बास छोटी उम्र से ही कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
अब्बास ने 14 साल की उम्र में 7 शतक लगा दिए थे, जिसमें 2 शतक टी20 क्रिकेट में थे. वह बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं, न्यूजीलैंड में होने वाली फोर्ड ट्रॉफी में अब्बास ने कमाल करते हुए वेलिंगटन के लिए सबसे ज्यादा (340) रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए थे. मोहम्मद अब्बास का न्यूजीलैंड टीम में चयन उनके घरेलू प्रदर्शन के आधार पर हुआ है.
मोहम्मद अब्बास का करियर
मुहम्मद अब्बास ने अब तक अपने करियर में 21 फर्स्ट क्लास, 15 लिस्ट-ए और 19 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं, फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 1301 रन, लिस्ट-ए में 454 और टी20 में 391 मुकाबले खेल लिए हैं. इसके अलावा फर्स्ट क्लास में अब्बास 12 विकेट, लिस्ट-ए में 5 विकेट और टी20 में 2 विकेट चटका चुके हैं.