x
Politics

‘पानी सिर के ऊपर से चला गया, अब प्रसाद देने का समय आ गया है…’, कुणाल कामरा पर शिंदे गुट के मंत्री का फूटा गुस्सा

  • PublishedMarch 28, 2025

Shambhuraj Desai On Kunal Kamra Row: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ गया है। अब इस पर महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री और शिवसेना (शिंदे गुट) नेता शंभूराज देसाई ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कुणाल कामरा पर सुप्रीम कोर्ट, पीएम मोदी और एकनाथ शिंदे का अपमान करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब उन्हें (कामरा) प्रसाद देने का समय आ गया है।

महाराष्ट्र के मंत्री शंभूराज देसाई ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है। उन्होंने जो रील बनाया उसका प्रसाद उसी दिन शिवसैनिकों ने उनके स्टूडियो में जाकर दिया। लेकिन कुणाल कामरा बार-बार जानबूझकर ऐसी हरकतें कर रहे हैं। उन्होंने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को बदनाम किया। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीएम मोदी पर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। यहां तक कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर भी गलत बयान दिया।’

‘शिवसैनिक की भाषा में प्रसाद देने का वक्त’

उन्होंने आगे भड़कते हुए कहा, ‘अब उन्हें शिवसैनिक की भाषा में प्रसाद (जवाब) देने का वक्त आ गया है। हम लोग मंत्री हैं लेकिन पहले शिवसैनिक हैं। हमारी सहनशीलता भी खत्म होने को है। अगर हम शिवसैनिक सड़कों पर उतर आए तो वह जिस भी बिल में छिपकर बैठा है उसे निकालकर रास्ते पर ले आएंगे। शिवसैनिकों के पास उन्हें जवाब देने की ताकत है। लेकिन सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि इस मामले में कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।’

हिम्मत है तो बताएं कहा आ रहे कामरा- मंत्री

मंत्री शंभूराज ने यह भी कहा कि ‘अगर कामरा में हिम्मत है तो सामने आएं और बताएं कि वो कहा आ रहे हैं, शिवसैनिक वहां जाकर उन्हें जवाब देंगे। वह छिपककर बैठते हैं और पीछे से ऐसी कुछ बाते करते हैं। हम लोग आज ही सीएम फडणवीस से बातचीत करेंगे और पुलिस ऑफिसर को बताकर, वो जहां भी छिपे हैं, वहां से उनको निकालकर उचित कार्रवाई करने को कहेंगे।’
क्या है पूरा विवाद?

कुणाल कामरा ने मुंबई के ‘द यूनिकॉन्टिनेंटल क्लब’ में अपने शो ‘नया भारत’ के दौरान एक ‘दिल तो पागल है’ की पैरोडी के जरिये महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे पर कटाक्ष किया था। इसमें उन्होंने बिना नाम लिए कथिततौर पर शिंदे के लिए ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया था। उनके इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया। इसके बाद से ही शिव सैनिकों समेत तमाम नेताओं का गुस्सा कुणाल कामरा पर फूट पड़ा। रविवार की रात शिंदे नेतृत्व में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में तोड़फोड़ भी की थी।

बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) के नेता अक्सर शिंदे और उनके समर्थकों को ‘गद्दार’ कहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जून 2022 में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करके शिवसेना को विभाजित कर दिया था।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *