x
Politics

सदन में बोले भाजपा विधायक, ‘दिल्ली में फुटपाथों पर मीट बिक्री से हमारी आस्था को पहुंच रही ठेस , तुरंत हो बंद’

  • PublishedMarch 27, 2025

नई दिल्ली, 27 मार्च . दिल्ली की शकूर बस्ती से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक करनैल सिंह ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में फुटपाथों पर खुले में मीट बेचने का मुद्दा उठाया.
भाजपा विधायक ने विधानसभा में कहा कि नवरात्रि आ रही है.
दिल्ली में जगह-जगह फुटपाथों पर मीट बेचा जा रहा है, जिससे हमारी आस्था को ठेस पहुंचती है. उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस की दुकानों पर खुले तौर पर मीट बेचा जा रहा है. दिल्ली में जगह-जगह फुटपाथों पर मीट बेचा जा रहा है. उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि इसका संज्ञान लेकर कम से कम फुटपाथों पर जो मीट बेचा जा रहा है, उसे तुरंत बंद किया जाए, ताकि हमारी आस्था को ठेस न पहुंचे.

इसके बाद विधानसभा में दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि यदि कोई भी मांस-मछली वाला दिल्ली में अवैध रूप से बैठा हुआ है, तो उसे तुरंत हटाएं.

बता दें कि 25 मार्च को विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, “दिल्ली नगर निगम के नियमानुसार कोई भी मीट की दुकान किसी मंदिर या विद्यालय की एक निश्चित परिधि के अंदर नहीं होनी चाहिए. जानवरों का वध भी नियत सरकारी वधशालाओं में ही होना चाहिए. साथ ही, प्रत्येक मीट की दुकान को यह स्पष्ट करना भी जरूरी है कि वह हलाल मीट बेच रहा है या झटका. दुर्भाग्य से इन तीनों ही नियमों की एक लंबे समय से अनदेखी की जाती रही है और सात्विक जीवन जीने वाले अहिंसक व आस्थावान लोगों की भावनाओं के साथ निरंतर खिलवाड़ किया जाता रहा है. नन्हें मुन्ने बच्चों व विद्यार्थियों के मन-मस्तिष्क पर भी इसका बेहद विपरीत प्रभाव देखने को मिलता है.”

उन्होंने आगे कहा, “आगामी रविवार को विक्रमी संवत् 2082 की वर्ष प्रतिपदा का विश्वव्यापी महोत्सव है और उसी दिन से चैत्र मास की नवरात्रों का पवन प्रारंभ भी है. इसके दृष्टिगत, हिंदू जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नवरात्रि के दौरान मीट की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित हो सके, इसके लिए शासन-प्रशासन और नगर निगम को पहल करनी चाहिए, जिससे अनावश्यक विद्वेष, कलह और झगड़ों को आमंत्रण न मिल सके.”

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *