वक्फ संशोधन बिल को लेकर फिर भड़के ओवैसी, बोले- ‘हम भीख मांगते हैं… इसके खिलाफ बुलंद करनी पड़ेगी आवाज’

Owaisi on Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल को लेकर AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से बवाल कर दिया है। AIMIM चीफ ने कहा कि इस कानून के खिलाफ आवाज बुलंद करनी पड़ेगी।
उनका कहना है कि सरकार संसद में ईद के बाद इस बिल को लेकर आएगी। इससे पहले भी असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर अपना विरोध जाहिर किया था।
बीते दिन एक बार फिर से अपने पक्ष को दोहराते हुए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “इस कानून के खिलाफ आवाज बुलंद करनी पड़ेगी। सुनने में आ रहा है कि इस बिल को ईद के बाद पार्लियामेंट में लाया जायेगा। ये हुकमत वक्फ की सम्पत्ति को बर्बाद करना चाहती है। हम अल्लाह से दुआ करते हैं, भीख मांगते हैं कि इस कानून को बनने से रुकवा दें।”
नागपुर हिंसा को लेकर क्या बोले ओवैसी?
AIMIM प्रमुख ने नागपुर हिंसा को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साध लिया। सीएम फडणवीस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार स्थिति को नियंत्रित करने में विफल रही है। एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री ने मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र हटाने के बारे में भड़काऊ बयान दिया। उन्होंने कहा, “आप क्या कर रहे थे? क्या नागपुर आपका शहर नहीं है? उन्होंने आयत वाली चादर जलाई। कार्रवाई के लिए शिकायत की गई थी और बाद में हिंसा भड़क उठी। हम हिंसा की निंदा करते हैं, लेकिन आप कहते हैं कि इसके लिए एक फिल्म जिम्मेदार है।”
नागपुर हिंसा सरकार, पुलिस और खुफिया तंत्र की विफलता: ओवैसी
औवेसी ने कहा, “आप क्या कर रहे थे? यह आपकी सरकार, आपकी पुलिस और आपके खुफिया तंत्र की विफलता है। अगर कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हुई है, तो इसके लिए आप जिम्मेदार हैं।” इसके साथ ही उन्होंने आरएसएस पर भी जमकर हमला बोला। ओवैसी ने RSS पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि संघ हिंसा को अस्वीकार्य बताता है, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से इसका समर्थन करता है। आप पर्दे के पीछे से पूरी साजिश रचते हैं और फिर कहते हैं कि हम पानी डालेंगे।