
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 के लिए जिस स्क्वाड को तैयार किया गया है उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। सभी समर्थक बैंगलोर के स्क्वाड को देखने के बाद कह रहे हैं कि, यह टीम इस सीजन बेहतरीन खेल दिखा सकती है और अपने पहले खिताब को अपने नाम कर सकती है।
इसके साथ ही इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की प्लेइंग 11 का जिक्र तेजी के साथ हो रहा है और कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा उसमें कई खतरनाक खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं।
Royal Challengers Bangalore के लिए ये खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग
Royal Challengers Bangalore’s playing eleven for the first match is revealed, Romario Shepherd also gets a place
पिछले कुछ समय से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की प्लेइंग 11 का जिक्र किया जा रहा है और प्लेइंग 11 में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में विराट कोहली और फिल साल्ट को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जा सकता है। वहीं नंबर 3 पर देवदत्त पाडिक्कल और 4 पर कप्तान रजत पाटीदार को मौका दिया जा सकता है। वहीं 5 नंबर पर जैकब बैथल और 6 पर क्रुणाल पंड्या को मौका दिया जा सकता है।
रोमारियो शेफ़र्ड को मिल सकता है प्लेइंग 11 का मौका
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में कैरिबियन खिलाड़ी रोमारियो शेफ़र्ड को नंबर 7 पर चुना जा सकता है। वहीं नंबर 8 पर भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं और 9 पर यश दयाल को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही 10 नंबर पर सुयश शर्मा को मौका दिया जा सकता है और वहीं 11 नंबर पर मैनेजमेंट के द्वारा जोश हेजलवुड को मौका दिया जा सकता है।
पहले मुकाबले के लिए Royal Challengers Bangalore की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पाडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बैथल, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफ़र्ड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड।
*इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की मैनेजमेंट के द्वारा रासिक सलाम डार और देवदत्त पाडिक्कल में बदलाव किया जा सकता है।