वक्फ बिल, अमेरिकी टैरिफ से अधिक इस मुद्दे पर रहेगा संसद में हंगामा! विपक्ष ही नहीं BJP भी कर चुकी है अपनी तैयारी

Parliament Session 2025: वक्फ विधेयक को लेकर बीजेपी बड़ी तैयारी करके पहले से बैठी है। इधर डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय टैरिफ के दावे के बाद कांग्रेस सत्ताधारी पार्टी पर हमलावर है। इसका असली स्वरूप में संसद के भीतर देखना बाकी है।
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। इस सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं।
वक्फ संशोधन विधेयक पर संसद सत्र के पहले चरण में ही खूब हंगामा रहा क्योंकि बीजेपी ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में जेपीसी की रिपोर्ट पेश की थी। हालांकि विपक्ष ने उनकी असहमति वाले नोट हटाने के आरोप लगाए थे। बजट सत्र के दूसरे चरण में सरकार की कोशिश वक्फ विधेयक को पारित कराने की रहेगी। हालांकि विपक्ष कई मुद्दों को तवज्जो देने की पूरी तैयारी में है। इन मुद्दों में मणिपुर का हालिया हिंसा की घटना हो सकती है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के दावे पर हंगामे के पूरे आसार हैं।
सरकार की तरफ से क्या-क्या तैयारी?
लोकसभा की कार्यसूची के मुताबिक, इस सत्र में कई विधेयक और स्थायी समिति की रिपोर्टें पेश की जाएंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद को एक यूनिवर्सिटी के रूप में स्थापित करने के लिए ‘त्रिभुवन’ सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक 2025 पेश करेंगे, जिसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया जाएगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2025-26 के लिए मणिपुर का बजट पेश करेंगी। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल बिल ऑफ लैडिंग बिल 2024 को पेश करेंगे। राज्यसभा में कार्यसूची के मुताबिक, अमित शाह मणिपुर में 13 फरवरी 2025 को राष्ट्रपति शासन लगाने जाने से जुड़े कागजात रखेंगे। इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रस्ताव देंगे कि लोकसभा की ओर से पारित रेलवे (संशोधन) विधेयक 2024 पर विचार किया जाए।
प्रियंका गांधी स्थायी समिति की रिपोर्ट पेश करेंगी
कांग्रेस ने अभी तक सत्र के लिए अपनी रणनीति पर कोई फैसला नहीं किया है। हालांकि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी गृह मामलों पर स्थायी समिति की रिपोर्ट पेश करेंगी। उसके अलावा विपक्षी दल मतदाता सूची और परिसीमन के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने की तैयारी कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस चुनावी फोटो पहचान पत्र मुद्दे पर विस्तार से चर्चा चाहती है, जिसे हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उठाया था।