x
Politics

इनका फ्रेशर कोर्स करवाया जाना चाहिए…’, राज्यसभा में ऐसा क्या हुआ कि भड़क गए जेपी नड्डा, फिर सदन में ठहाके भी लगे

  • PublishedMarch 10, 2025

Parliament Session: संसद सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्ष के दलों का हंगामा देखने को मिला है। काफी देर नारेबाजी करने के बाद राज्यसभा से विपक्ष ने वॉकआउट भी कर दिया।
हालांकि इसको लेकर बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भड़क गए। उन्होंने राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश से विपक्ष के सदस्यों को फ्रेशर कोर्स कराने तक की सिफारिश कर दी। विपक्ष को फ्रेशर कोर्स वाली बात पर सदन के अंदर कई सदस्य हंसने लगे।

राज्यसभा में कांग्रेस लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे अपनी बात रख रहे थे, लेकिन वो तय मुद्दे से हटकर दूसरे विषय को उठाने लगे, जिसकी परमिशन नहीं मिली थी। विपक्ष ने मतदाता सूची में कथित हेराफेरी का मद्दा उठाया था, जिस पर उपसभापति पहले ही स्पष्ट कर चुके थे कि फिलहाल ये मुद्दा रिकॉर्ड पर नहीं होगा। बावजूद इसके खड़गे ने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की। इस पर उपसभापति हरिवंश ने खड़गे की बातों को रिकॉर्ड से हटाने की भी निर्देश दे दिया। हालांकि कांग्रेस के सदस्य इसके बाद नारेबाजी करने लगे और बाद में सदन से वॉकआउट कर दिया।

विपक्ष के रवैये को लेकर जेपी नड्डा नाराज दिखे

विपक्ष के इस रवैये को लेकर जेपी नड्डा नाराज दिखे और उपसभापति के सामने अपनी मांग रखी। जेपी नड्डा ने विपक्ष के वॉकआउट की निंदा कहते हुए कहा कि इन सदस्यों का व्यवहार गैर-जिम्मेदाराना है। उन्होंने कहा कि आगे उनको सद्बुद्धि मिले, ये ईश्वर से कामना करता हूं। इस दौरान जेपी नड्डा ने दो टूक शब्दों में विपक्ष को जवाब दिया कि विपक्ष के सदस्य कुछ भी विषय लेकर आएं हम चर्चा करने के लिए तैयार हैं।

राज्यसभा में जेपी नड्डा ने कहा- ‘कुछ दिन से देख रहा हूं कि सदन में 267 रूल के तहत कुछ लोग नोटिस दे देते हैं और आपने (सभापति) कई बार रूलिंग दी है, उस नियम और रूलिंग को ध्यान में रखकर आप नोटिस रिजेक्ट करते हैं। ये जो प्रथा है, ये कहीं ना कहीं विपक्ष की तरह से संस्थाग ढांचे को नुकसान पहुंचाने का कुत्सित प्रयास है। ये लोग चर्चा करने में भी इंटरेस्टेड नहीं हैं।’ बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए बिल्कुल तैयार है, लेकिन कुछ नियम और कानून होते हैं, जिसके तहत बहस होती है।

कानून पढ़ना तो सीखो- विपक्ष से बोले जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने सदन में कहा कि अगले 10 दिन भी अलग-अलग विषयों पर बहस और चर्चा होनी है। ये लोग (विपक्ष) नियम नहीं पढ़ते हैं। कानून पढ़ना तो सीखो- चर्चा करना तो सीखो। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ये विपक्ष का गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि नेता प्रतिपक्ष समेत विपक्ष के सदस्यों का एक फ्रेशर कोर्स कराया जाए। नड्डा की इस बात पर उनके साथी सदस्य हंस पड़े। अपनी बात आगे बढ़ाते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि देश को बताना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *