x
Politics

बीजेपी वाले कहीं मेरा नाम भी ना बदल दें, शिवपाल यादव ने यूपी सरकार पर कसा तंज

  • PublishedMarch 5, 2025

लखनऊ समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav ) ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग को लेकर यूपी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी के लोग केवल नाम बदलते हैं, कहीं मेरा-तुम्हारा नाम ना बदल दें।
सदन में मेरा नाम बदले दे रहे हैं, हमेशा चाचू-चाचू की माला जपते रहते हैं।

शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav ) ने कहा कि बीजेपी के लोग जनता में भ्रम फैलाते हैं, सदन में झूठ बोलते हैं, असल में कुछ मुद्दे राजनीतिक नहीं होते, मुख्यमंत्री उसे जबरन मुद्दा बना देते हैं।

दरअसल, उत्तर प्रदेश विधान परिषद में बीजेपी के एमएलसी और प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने मंगलवार को मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर ‘लक्ष्मीनगर’ रखने की मांग उठाई थी।

बजट सत्र के दौरान मोहित बेनीवाल ने कहा कि यह मुद्दा जनभावना से जुड़ा हुआ है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उनकी इस मांग के बाद सियासी पारा हाई हो गया। सपा समेत दूसरे विपक्षी दलों ने इस मांग का विरोध किया और बीजेपी सरकार को नाम बदलने वाली सरकार करार दिया।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *