x
Politics

जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों का प्रदर्शन सोची-समझी साजिश : तृणमूल सांसद सौगत राय

  • PublishedMarch 4, 2025

कोलकाता।पश्चिम बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी में एसएफआई के छात्रों के प्रदर्शन पर तृणमूल कांग्रेस के नेता व सांसद सौगत राय ने सोमवार को कहा कि परसो (शनिवार को) जादवपुर यूनिवर्सिटी में वामपंथी छात्र संगठन ने जैसा बर्ताव किया, वह निंदनीय है।
सांसद सौगत राय ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि ये एक साजिश थी, ताकि ब्रात्य बसु जादवपुर यूनिवर्सिटी नहीं जा पाएं। मैं इसकी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि वे लोग शिक्षा मंत्री को मारना चाहते थे। पुलिस को उन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

इस दौरान, यूनिवर्सिटी और कॉलेज में छात्र संगठन के चुनाव की मांग को लेकर विरोध करने पर तृणमूल सांसद ने कहा कि आज से हायर सेकेंडरी की परीक्षा शुरू हो रही है। इसलिए, यह कोई आंदोलन का समय नहीं है। बता दें कि शनिवार को शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु डब्ल्यूबीसीयूपीए की मीटिंग में शामिल होने के लिए जादवपुर यूनिवर्सिटी जा रहे थे, जहां पर एसएफआई के छात्रों ने उन्हें देखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इस दौरान उनकी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया।

वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के पिछले दिनों कोलकाता में दिए गए बयान पर सौगत राय ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। मैं उनके बयान की निंदा करता हूं। सांसद ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा पहले कांग्रेस में थे, बाद में वह भाजपा में आए, उनका हर बयान गलत है। सौगत राय ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कभी हिंदुओं को खत्म करने के बारे में नहीं बोला है।

दरअसल, हिमंत बिस्वा सरमा ने बीते दिनों कोलकाता में कहा था कि औरंगजेब ने हिंदू धर्म को नष्ट करने की कसम खाई थी, लेकिन हिंदू धर्म खत्म नहीं हुआ, बल्कि औरंगजेब खत्म हो गया। सरमा ने आगे कहा था कि आज मैं ममता बनर्जी और राहुल गांधी से कहना चाहूंगा कि अगर उन्हें लगता है कि वे हिंदू धर्म को खत्म कर सकते हैं, तो यह उनका भ्रम है। वे खुद खत्म हो जाएंगे, लेकिन हिंदू धर्म कभी खत्म नहीं हो सकता है।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *