x
Sports

‘स्मृत‍ि मंधाना को बैन…’, WPL में RCB की हार की हैट्र‍िक पर फैन्स ने लिए मजे, जमकर किया ट्रोल, मीम्स VIRAL

  • PublishedFebruary 28, 2025

महिला प्रीम‍ियर लीग (WPL) के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को गुजरात जायंट्स (GG) ने गुरुवार (27 फरवरी) को 6 विकेट से हरा द‍िया. एम च‍िन्नास्वामी स्टेड‍ियम में खेले गए इस मुकाबले के बाद पाइंट टेबल में अनचेंज रही.
RCB अब भी तीसरे नंबर पर है, वहीं GG सबसे न‍िचले स्थान पर हैं. RCB फैन्स का गुस्सा इसल‍िए भी दिखा क्योंकि यह च‍िन्नास्वामी स्टेडियम पर उनकी लगातार तीसरी हार (हार की हैट्र‍िक) रही.

RCB ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 125/7 का स्कोर बनाया. कन‍िका आहूजा (33) हाइएस्ट स्कोरर रहीं. वहीं एल‍िस पैरी WPL के इत‍िहास में पहली बार 0 पर आउट हुईं. वहीं RCB टीम की कप्तान स्मृत‍ि मंधाना 10 रन बना सकीं.

जवाब में खेलने उतरी गुजरात की टीम ने एशले गार्डनर के 58 रनों की बदौलत 126 रन महज 16.3 ओवर्स में बना डाले. फोबे ल‍िचफील्ड ने भी गुजरात की ओर से 30 रनों की नाबाद पारी खेली. यह गुजरात की WPL 2025 के 5 मैचों में दूसरी जीत रही.

हालांकि इस मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. एक्स और इंस्टाग्राम पर वायरल मीम्स की बाढ़ आ गई.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *