x
Sports

AFG vs ENG: ‘ अब इस टीम को …’, अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद शोएब अख्तर ने ऐसे किया रिएक्ट, बयान ने मचाई हलचल

  • PublishedFebruary 27, 2025

Shoaib Akhtar on Afghanistan team: अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड (AFG vs ENG) को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर दिया है. इंग्लैंड की टीम अब चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के रेस से बाहर हो गई है.
बता दें कि अफगानिस्तान की जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने रिएक्ट किया है. अख्तर ने अफगानिस्तान की टीम को बधाई दी है और साथ ही कहा है कि अब अफगानिस्तान की टीम को सेमीफाइनल से भी आगे बढ़कर फाइनल खेलना है और खिताब जीतने के बारे में सोचना है. अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर अफगानिस्तान की टीम की तारीफ की और उन्हें मुबारकबाद दी.

रावलपिंडी एक्सप्रेस अख्तर (Shoaib Akhtar on AFG vs ENG) ने अफगानिस्तान टीम ये भी कहा कि अब आपको ऑस्ट्रेलियाई टीम को पटखनी देनी है. अख्तर ने कहा, “अफगानिस्तान को बहुत-बहुत मुबारक, बहुत खुशी हुई, दिल से खुशी हुई, और मैं गुलबदन को भी कह रहा था कि यार प्लीज हराना है इंग्लैंड को..वो कहता है भाई साहब आप फिक्र न करें.हम छोड़ेगा नहीं इनको”.

अख्तर ने आगे कहा, “मैंने उससे कहा था छोड़ना नहीं है इंग्लैंड को.और अब ऑस्ट्रेलिया को भी नहीं छोड़ना है. मैं दुबई में था, आज मुझे बहुत खुशी हो रही है अफगानिस्तान के लिए. उसने क्या फेंटी लगाई है .. बहुत बड़ी टीम को..मजा आ गया.” (Shoaib Akhtar on Australia Team). पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा, “अब आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि आपको सेमीफाइनल से भी आगे जाना है. आपको अब खिताब जीतने के लिए खेलना है. आपका अगला मैच काफी मुश्किल है. लेकिन याद रखिएगा आपकी हिम्मत और ताकत से ज्यादा मुश्किल नहीं है, आप दिलवाले हो और जाओ .. और जीतो.. मुझे आपपर पूरा विश्वास है और उम्मीद है कि आप अच्छा खेलोगे… वाह मजा आ गया. “

मैच की बात करें तो इब्राहिम जदरान के 177 रन और तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजइ के पांच विकेट की मदद से अफगानिस्तान ने एक रोमांचक मुकाबले में बुधवार को इंग्लैंड को आठ रन से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया.
इंग्लैंड की टीम दो मैच हार चुकी है और अब उसे ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका से खेलना है जिसके आस्ट्रेलिया के बराबर तीन अंक हैं.
अफगानिस्तान के अब दो अंक है और उसे अगले दौर में पहुंचने के लिये आखिरी ग्रुप मैच में आस्ट्रेलिया को हराना होगा. जीत के लिये 326 रन के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने दो विकेट 30 रन पर गंवा दिये. उमरजइ ने 58 रन देकर पांच अहम विकेट लिये और एक गेंद बाकी रहते इंग्लैंड की पूरी टीम 317 रन पर आउट हो गई.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *