x
Politics

27 फरवरी को Maha Kumbh के लिए भारतीय रेलवे इन 30 से ज्यादा ट्रेनों का करेगा संचालन, यहां देखें पूरी लिस्ट

  • PublishedFebruary 27, 2025

महाकुंभ 2025 का समापन 26 फरवरी को हो गया है। इस दौरान राज्य सरकार के साथ-साथ रेलवे ने भी पूरी जिम्मेदारी से काम किया। रेलवे ने करोड़ों श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचाने और उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए 15000 ट्रेनें चलाईं।
महाकुंभ की समाप्ति के बाद भी रेलवे विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है। 27 फरवरी को 30 से अधिक ट्रेनें चलाई जाएंगी। जानिए आज यात्री कहां से पकड़ सकते हैं ट्रेन और क्या होगी उनकी टाइमिंग?
पूरी सूची यहां देखें.

स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन संख्या- 00105, प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल, समय, 05:00
ट्रेन संख्या- 00106, प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल मेला स्पेशल, समय,19:50
ट्रेन संख्या- 00207, प्रयागराज-पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल, समय, 05:00
ट्रेन संख्या- 00208, प्रयागराज-पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल, समय, 15:30
ट्रेन संख्या- 00209, प्रयागराज-पं. दीनदयाल उपाध्याय मेला स्पेशल, समय, 18:00
ट्रेन संख्या- 00304, प्रयागराज-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेला स्पेशल, समय, 13:30
ट्रेन संख्या- 00305, प्रयागराज-कटनी मेला स्पेशल, समय, 20:15
ट्रेन संख्या- 00503, प्रयागराज छिवकी बांदा मेला स्पेशल, समय, 16:45
ट्रेन संख्या- 00504, प्रयागराज छिवकी कटनी मेला स्पेशल, समय, 20:55
ट्रेन संख्या- 00603, नैनी-चित्रकूट धाम कर्वी मेला स्पेशल, समय, 18:00
ट्रेन संख्या-01034, मऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मेला स्पेशल, समय, 23:50
ट्रेन संख्या- 01806, ग्वालियर-प्रयागराज छिवकी मेला स्पेशल, समय, 20:10
ट्रेन संख्या- 01809, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज छिवकी मेला स्पेशल, समय, 4:00
ट्रेन संख्या- 01810, प्रयागराज छिवकी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेला स्पेशल, समय, 16:00
ट्रेन संख्या- 01811, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज छिवकी मेला स्पेशल, समय, 10:10
ट्रेन संख्या- 01812, प्रयागराज छिवकी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी मेला स्पेशल, समय, 23:20
ट्रेन संख्या- 03689, गया-प्रयागराज मेला स्पेशल, समय, 02:20
ट्रेन संख्या- 03690, प्रयागराज-गया मेला स्पेशल, समय, 11:00
ट्रेन संख्या- 04066, दिल्ली-फाफा मऊ मेला स्पेशल, समय, 23:25
ट्रेन संख्या- 04117, प्रयागराज-अयोध्या कैंट मेला स्पेशल, समय, 22:20
ट्रेन संख्या- 05118, वाराणसी सिटी-गोरखपुर मेला स्पेशल, समय, 05118
ट्रेन संख्या- 05120, वाराणसी सिटी-गोरखपुर मेला स्पेशल, समय, 18:30
ट्रेन संख्या- 05124, वाराणसी सिटी-छपरा मेला स्पेशल, समय, 20:30
ट्रेन संख्या- 05149, झूसी-गोरखपुर मेला स्पेशल, समय, 11:15

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *