x
Sports

साउथ इंडियन हीरो की तरह धोनी की एंट्री, टी शर्ट में मोर्स कोड,

  • PublishedFebruary 27, 2025

वैसे तो एमएस धोनी आईपीएल मैच में जब भी बैटिंग के लिए मैदान पर एंट्री करते हैं, तब फैंस की शोर से पूरा स्टेडियम गूंज उठता है. लेकिन इस बार टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही उनकी एंट्री ने तहलका मचा दिया है.
दरअसल, 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होनी है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को खेलेगी, जिसमें धोनी कई महीनों के बाद खेलते हुए नजर आने वाले हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले के लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए वो चेन्नई पहुंच चुके हैं, एयरपोर्ट पर उन्होंने मोर्स कोड वाले टी शर्ट पहने साउथ इंडियन हीरो के स्टाइल में एंट्री की है, जो जमकर वायरल हो रही है. आइये जानते हैं आखिर उनकी इस टी शर्ट और एंट्री में क्या खास है?

धोनी की धमाकेदार एंट्री की खासियत

आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होने में अब करीब 3 हफ्ते का समय रह गया है. इससे पहले सीएसके एक प्रैक्टिस कैंप लगा रही है, जिसमें धोनी हिस्सा लेने के लिए चेन्नई पहुंचे हैं. जब वो एयरपोर्ट पर उतरे तो उनका स्वैग साउथ इंडियन हीरो तरह था. वायरल वीडियो में धोनी के चारों तरफ भारी सुरक्षा बल तैनात दिख रहे हैं. वहीं धोनी सबके बीच में ब्लैक चश्मा और ब्लैक टी शर्ट में स्माइल करते हुए चल रहे हैं, जो कई फिल्मों में हीरो की एंट्री पर देखने को मिलता है. उनकी एंट्री में सबसे खास बात ये रही कि उनकी टी शर्ट पर एक मोर्स कोड लिखा है, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. कई फैंस ने इसे डिकोड करने की कोशिश की और अनुमान लगाया कि धोनी आखिरी बार आईपीएल में नजर आ सकते हैं.
क्यों चर्चा में है धोनी का टी-शर्ट?

धोनी को चेन्नई पहुंचने से उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. वो एक बार फिर से अपने हीरो को खेलते हुए देख सकेंगे. लेकिन इस बार सिर्फ धोनी ही नहीं बल्कि उनकी काली टी शर्ट भी खूब सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, इस पर एक मोर्स कोड में एक मैसेज लिखा है. इस कोड का इस्तेमाल 19 और 20वीं सदी में गुप्त मैसेज भेजने के लिए किया जाता था, जिसे मिलिट्री में भी खूब प्रयोग किया जाता था.

कुछ फैंस ने इसे डिकोड किया और दावा किया है कि इसमें अंग्रेजी में लिखा है- ‘वन लास्ट टाइम’ यानि एक आखिरी बार. इसके बाद से अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि धोनी ने इशारों-इशारों में बता दिया है कि इस बार का आईपीएल सीजन उनके लिए आखिरी होगा. अब इसमें कितनी सच्चाई है, इसका पता तो सीजन पूरा होने के बाद ही चलेगा.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *