x
Sports

वूमेन प्रीमियर लीग: नैट साइवर-ब्रंट का शानदार रिकॉर्ड, ऑलराउंड प्रदर्शन से किया धमाल

  • PublishedFebruary 27, 2025

ई दिल्ली 27 फरवरी . वूमेन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने यूपी वारियर्स वूमेन को 8 विकेट से हरा दिया. यह मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ जहां यूपी वारियर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए.
इसके जवाब में नैट साइवर-ब्रंट के ऑलराउंड प्रदर्शन ने एमआई को एक आसान जीत दिलाई.

नैट साइवर-ब्रंट ने गेंदबाजी के दौरान चार ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी 44 गेंदों पर 75 रनों की तूफानी पारी खेली. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस अंक तालिका में टॉप पर है और हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली इस टीम ने 4 में से 3 मैच जीते हैं. जबकि यूपी वारियर्स की यह 5 मैचों में दूसरी हार है.

नैट साइवर-ब्रंट ने इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म दिखाई है और अब तक 127 की औसत के साथ 254 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 155.8 रहा है. यह प्रदर्शन बताता है कि उन्होंने अपनी टीम की जीत में कितना अहम योगदान दिया है. इतना ही नहीं, उन्होंने ताजा मुकाबले में हेली मैथ्यूज के साथ मिलकर 133 रनों की साझेदारी भी की जो वूमेन प्रीमियर लीग के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है. एमआई की ओपनर मैथ्यूज ने इस मैच में 50 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली.

नैट साइवर-ब्रंट को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. वह इस लीग के इतिहास में सर्वाधिक बार यह अवार्ड हासिल करने वाली खिलाड़ियों में एक हैं. वूमेन प्रीमियर लीग के इतिहास में हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 5 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड हासिल किया है. नैट साइवर-ब्रंट अब तक चार बार यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं.

नैट साइवर-ब्रंट का यह वूमेन प्रीमियर लीग के इतिहास में छठा अर्धशतक था. वह मुंबई इंडियंस की ओर से सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ियों में शामिल हैं. हरमनप्रीत कौर ने भी इतने ही अर्धशतक लगाए हैं. इस लीग में सर्वाधिक अर्धशतक दिल्ली कैपिटल्स की मेग लैनिंग ने लगाए हैं, जो सात हैं. इसके अलावा एलिसा पैरी ने भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से खेलते हुए 7 अर्धशतक लगाए हैं.

नैट साइवर-ब्रंट की ऑलराउंडर क्षमता उन्हें बाकी खिलाड़ियों से खास बनाती है. वह वूमेन प्रीमियर लीग की केवल दूसरी खिलाड़ी हैं जिन्होंने 500 से ज्यादा रन और 25 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. नैट साइवर-ब्रंट अब तक लीग में 705 रन और 27 विकेट ले चुकी हैं. उनके अलावा सिर्फ हेली मैथ्यूज ने यह उपलब्धि हासिल की है जिन्होंने 507 रन बनाए हैं और 30 विकेट हासिल किए हैं.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *