x
Politics

गौतम अदाणी के दृष्टिकोण से मध्य प्रदेश की प्रगति को मिलेगी नई दिशा : मोहन यादव

  • PublishedFebruary 24, 2025

भोपाल 24 फरवरी . मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार से दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट शुरू हो रही है. इस समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. इस आयोजन में अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी भी हिस्सा ले रहे हैं.
राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि गौतम अदाणी के विचार और दृष्टिकोण से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और राज्य की प्रगति को नई दिशा भी मिलेगी.

मुख्यमंत्री यादव ने अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के भोपाल पहुंचने पर स्वागत करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदाणी का भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में स्वागत है. आपके आगमन से मध्य प्रदेश में निश्चित ही निवेश और विकास के नए द्वार खुलेंगे. साथ ही, आपके विचार और दृष्टिकोण से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और राज्य की प्रगति को नई दिशा भी मिलेगी.”

राजधानी में दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन कर रहे हैं. वहीं समापन समारोह में देश के गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. समिट में सहभागिता के लिए 25 हजार से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए हैं. इनमें 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भोपाल आ रहे हैं. इसमें राजदूत, उच्चायुक्त और महावाणिज्य दूत शामिल हैं. समिट में व्यापक पैमाने पर भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि मध्य प्रदेश ने देश-दुनिया के निवेशकों को आकर्षित किया है. कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा और वस्त्र, खनन, सूचना प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, शहरी विकास, पर्यटन और खाद्य जैसे प्रमुख निवेश क्षेत्र विभिन्न सम्मेलनों के माध्यम से निवेशकों को अनंत संभावनाओं से परिचित कराएंगे.

राज्य में मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाओं ने देश में औद्योगिक विकास को नया आयाम दिया है. जीआईएस-2025 इन पहलों को प्रदेश में लागू करने के लिए ठोस मंच प्रदान कर रहा है. मेक इन इंडिया में मध्य प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश आकर्षित किया जा रहा है. पीथमपुर (इंदौर), मंडीदीप (भोपाल), मालनपुर (ग्वालियर), मेघनगर (झाबुआ) जैसे औद्योगिक हब इस अभियान को गति दे रहे हैं. वहीं स्टार्ट-अप इंडिया इंदौर और भोपाल में आईटी और स्टार्ट-अप हब विकसित किए जा रहे हैं, जिससे प्रदेश में इनोवेशन और नई तकनीक आधारित उद्यमिता को प्रोत्साहन मिलेगा.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *