x
Politics

महाकुंभ की तैयारी की बजाय खुद के प्रचार पर है भाजपा सरकार का ध्यान : अखिलेश

  • PublishedFebruary 18, 2025

लखनऊ समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ की समुचित तैयारी की बजाय अपने प्रचार के लिये इवेन्ट मैनेजमेंट की कम्पनियों के जरिये बड़े-बड़े चेहरों को बुलाया।
इसका परिणाम यह हुआ कि बड़ी संख्या में आम श्रद्धालु संगम पहुंचे।

उन्होने कहा कि सरकार ने सौ करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का इंतजाम का दावा किया लेकिन कुंभ की ठीक ढंग से तैयारी नहीं की। डाक्यूमेंटेड हिस्ट्री बताती है कि कुंभ सम्राट हर्षवर्धन के समय से हो रहा है। हालांकि कुंभ पौराणिक है, इसका आयोजन सदियों से हो रहा है। लेकिन भाजपा बता रही है कि कुंभ का यह आयोजन पहली बार हो रहा है। पहले कुंभ होता ही नहीं था। 144 साल वाला जो गणित बता रहे हैं, कोई भी वैज्ञानिक और जो लोग ज्योतिष को समझते हैं। ग्रह, नक्षत्रों को समझते हैं वह जानते हैं कि कुंभ हर 12 साल में आता है लेकिन इन्होंने जो 144 साल का गणित बताया है वह किस वर्ष से नापा है, किस कारण नापा है कोई नहीं जानता है।

श्री यादव ने कहा कि जनता भोली-भाली है। आस्थावान है। उनकी बात में आ गयी। भाजपा सरकार कुंभ में आये श्रद्धालुओं की गिनती कम बता रही है। वह जानबूझकर गिनती छिपा रही है। अभी तक कुंभ में 65-70 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ के महा आयोजन में अभी बुजुर्ग लोग स्नान नहीं कर पाये हैं। कुंभ के आयोजन का समय और बढ़ाया जाना चाहिए, जिससे सभी लोगों को स्नान का मौका मिले।

प्रयागराज महाकुंभ और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौतों को दुःखद बताते हुए उन्होने कहा कि सरकार संगम में डुबकी लगाने वालों की संख्या की गिनती कर ले रही है लेकिन मृतकों की सही संख्या नहीं गिन पायी। न तो मृतकों की सही संख्या आयी और न खोये लोगों की जानकारी मिल पा रही है।

श्री यादव ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में बड़े पैमाने पर जान गयी है। यह सरकार की नाकामी है। भाजपा सरकार चाहे जितना छिपाने का प्रयास करे लेकिन छिपा नहीं पायेगी।

उन्होने दोहराया कि यह डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है। न लखनऊ की सरकार व्यवस्था संभाल पा रही है और न दिल्ली की सरकार व्यवस्था देख पा रही है। भाजपा सरकार कारोबार नहीं बढ़ाना चाहती है। अपना बाजार दूसरे लोगों को दे रही है।

श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं की गिरफ्तारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करा रहे है। वह कुंभ पर ध्यान नहीं दे रहे है। आज कल वह सोशल मीडिया पर समय गुजार रहे है। सुनने में आ रहा है कि रील्स देख रहे हैं। लोग उनको दिखाते हैं कि क्या लिखा जा रहा है और कहते है कि सरकार की बुराई हो रही है जबकि सच्चाई यह है कि समाजवादी लोग सरकार की नाकामियों को उजागर करते हैं। विपक्ष का काम ही होता है कि सकारात्मक विरोध करना, जानकारी देना।

उन्होने कहा कि सरकार पांच ट्रिलियन इकोनॉमी अर्थव्यवस्था बनाने का दावा कर रही है लेकिन गरीबों के आने-जाने, खाने-पीने और स्नान की व्यवस्था नहीं कर पायी। यह सरकार की नाकामी है। धार्मिक आयोजन मुनाफा के लिए नहीं होते हैं। मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि महाकुंभ से दो लाख करोड़ रूपये का व्यापार होगा। लेकिन वहां व्यापारी घाटे में चले गये हैं। जिन्होंने दुकाने ली उनका नुकसान हुआ। व्यापार नहीं हुआ। सामान नहीं बिका। भाजपा सरकार ने कुंभ का प्रयोग खुद को चमकाने के लिए किया।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *