बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे 6000 से ज्यादा भारतीय फैंस,

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के दौरान 6000 से अधिक भारतीय प्रशंसक ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 3-1 से जीतकर एक दशक बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की।
सीए ने एक बयान में कहा, ‘छह हजार से अधिक टिकट भारत से खरीदे गए। इसके अलावा कइयों ने अपने दोस्तों या परिवार के मार्फत टिकट खरीदे।’ विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता में से एक इस श्रृंखला के लिये भारत में रहने वाले लोगों में टिकटों की बिक्री में 2018/19 की तुलना में छह गुना इजाफा हुआ है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 8,37,879 लोगों ने सीरीज देखी और इसके पांच प्रतिशत से अधिक टिकट विदेश में बिके हैं। विदेशियों में भारतीय प्रशंसकों ने सर्वाधिक टिकट खरीदे।
भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज गंवाने के साथ-साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच चुका है और दक्षिण अफ्रीका की टीम भी क्वालिफाई कर चुकी है। डब्ल्यूटीसी का खिताबी मुकाबला जून में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
BGT 2024-25 का हाल
पर्थ में भारत ने 295 रन की जीत के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत की थी। हालांकि, इसके बाद से टीम का प्रदर्शन गिरा। एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से शिकस्त मिली। वहीं, ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा। यह मैच बारिश से बाधित रहा था। मेलबर्न में चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 184 रन से जीत हासिल की थी। सिडनी टेस्ट छह विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम की। जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट लिए। भारत ने पिछली बार यह सीरीज 2014-15 में गंवाई थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में 2-0 से जीत हासिल की थी।