फ्रांस : पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों मंगलवार को एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की करेंगे सह-अध्यक्षता

पेरिस, 11 फरवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बहुप्रतीक्षित एआई एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेता और शीर्ष तकनीकी सीईओ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के भविष्य पर चर्चा करने के लिए शामिल हों.
इसमें इनोवेशन और नैतिक विकास पर विशेष जोर दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को पेरिस पहुंचे. ओर्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से आयोजित रात्रिभोज के लिए एलिसी पैलेस रवाना हुए.

फ्रांसीसी नेता ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. रात्रिभोज में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. पीएम मोदी ने वेंस को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में उनकी जीत पर बधाई दी. बता दें पीएम मोदी पेरिस से अमेरिका के लिए रवाना होंगे.

पीएम मोदी के पेरिस पहुंचने से पहले एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि वह और प्रधानमंत्री मोदी ‘तकनीकी संप्रभुता’ के लिए प्रयास करेंगे.

फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की तरह हमारा भी दृढ़ विश्वास है कि भारत और फ्रांस दो महान शक्तियां हैं और हमारे बीच विशेष संबंध हैं. हम अमेरिका का सम्मान करते हैं और उसके साथ काम करना चाहते हैं, हम चीन के साथ भी काम करना चाहते हैं, लेकिन किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं.”

मैक्रों ने कहा, “भारत और फ्रांस अग्रणी हैं लेकिन अमेरिका और चीन हमसे बहुत आगे हैं. हम एआई पर एक साथ काम करना चाहते हैं. पीएम मोदी भी नई टेक्नोलॉजी का फायदा उठाना चाहते हैं. लेकिन वह चाहते हैं कि यह भारत में भी हो.’

मैक्रों ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत अकेला हर साल 10 लाख इंजीनियर तैयार करता है जो यूरोप और अमेरिका से ज्यादा हैं.

FacebookMastodonEmailShare
Exit mobile version