अहमदाबाद ODI नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा! गिल करेंगे कप्तानी, ये ओपनर बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज में हिस्सा ले रहे हैं और इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में इन्होंने शानदार शतक लगाया है। इस मैच में खेलते हुए रोहित शर्मा ने 76 गेदों में शतक लगाया था और इस दौरान इन्होंने सभीी विरोधी खिलाड़ियों की बराबर कुटाई की थी।
लेकिन अब खबरें आई हैं कि, सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। इसके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा एक दूसरे खिलाड़ी को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है। सभी इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक हो गए हैं कि, अब रोहित की जगह किस बल्लेबाज को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा।
Rohit Sharma नहीं होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में यह खबर आई है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें सीरीज के आखिरी मुकाबले की प्लेइंग 11 से आराम दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट के द्वारा यह फैसला किया जाएगा ताकि कप्तान का वर्कलोड न बढ़ जाए। रोहित शर्मा की गैरहाज़िरी में भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया की कप्तानी युवा उपकप्तान शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। शुभमन गिल को हाल ही में मैनेजमेंट के द्वारा सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। बतौर बल्लेबाज भी शुभमन गिल इस शृंखला में 2 शानदार अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं।
ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
अगर भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अहमदाबाद के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले की प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है तो फिर इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा सलामी बल्लेबाज के तौर पर बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जा सकता है। यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज के पहले ही मुकाबले में अपना डेब्यू किया था और इस दौरान बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन सीरीज के आखिरी मुकाबले में इन्हें एक बार फिर से मौका दिया जा सकता है।