x
Politics

Delhi Election Result: दूसरों को ‘राजा’ बनाने वाले अवध ओझा हारे चुनाव, बोले- ‘अगली बार…’

  • PublishedFebruary 8, 2025

पटपड़गंज सीट से आप के उम्मीदवार अवझ ओझा चुनाव हार गए. यहां बीजेपी के उम्मीदवार रवींद्र सिंह नेगी ने चुनाव जीत लिया है. इस सीट पर कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अनिल चौधरी को मैदान में उतारा था.
पटपड़गंज सीट से पिछली बार मनीष सिसोदिया चुनाव जीते थे. ओझा ये सीट नहीं बचा पाए. इस बार सिसोदिया जंगपुरा से मैदान में उतरे थे. यहां से वो भी हार गए. सिसोदिया को बीजेपी के तरविन्दर सिंह मारवाह ने हराया.

ये मेरी व्यक्तिगत हार- अवध ओझा

हार को स्वीकर करते हुए अवध ओझा ने कहा, “ये मेरी व्यक्तिगत हार है. मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं. अगला विधानसभा चुनाव फिर पटपड़गंज से लडूंगा. मैं लोगों से कनेक्ट नहीं कर पाया, मेरे पास कम समय था. एक महीने में मैं जितने लोगों से जुड़ पाया उतना वोट मुझे मिला. दिल्ली में आप को बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई सूचना नहीं है, मैं सूचना मिलने पर बोलूंगा.

हार के बाद क्या बोले मनीष सिसोदिया?

उधर चुनाव हारने के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की भी प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा, “हम सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर जंगपुरा विधानसभा का चुनाव लड़ा. 600 वोटों से हम पीछे रह गए. जो उम्मीदवार जीते हैं उन्हें मैं बधाई देता हूं.”

केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज भी हारे

इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा. आप के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल अपनी सीट नहीं बचा पाए. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए. आप की हार के साथ अब दिल्ली की सियासत में दो दशक बाद बीजेपी की वापसी होने जा रही है. पिछले बार के विधानसभा चुनाव में आप को 62 और बीजेपी को आठ सीटें मिली थीं.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *