Champions Trophy 2025: क्या अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलेगी इंग्लैंड की टीम? ECB ने लिया ये बड़ा फैसला

इग्लैंड के कुछ राजनेताओं ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मैच को लेकर आपत्ति जताई थी. राजनेताओं ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम, अफगानिस्तान के खिलाफ ना खेले और मैच का बायकॉट कर दें.
इस मामले पर अब ECB अध्यक्ष ने बड़ा फैसला लिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ये मैच खेलने का फैसला किया है.
ECB ने लिया बड़ा फैसला
पिछले महीने इंग्लैंड के 160 से ज्यादा नेताओं जिनमें सांसद भी शामिल थे उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान शासन के चलते महिलाओं की स्थिति पर चिंता जाहिर की थी. तालिबान शासन के बाद अफगानिस्तान में महिलाओं के खेल पर भी प्रतिबंध लगा दिया था. महिलाओं के प्रति तालिबान की क्रूर सोच को ध्यान में रखते हुए राजनेताओं ने अपनी टीम से अनुरोध किया था कि अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ मैच का बायकॉट करें. हालांकि ECB चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच का बायकॉट करने से इंकार कर दिया है. इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा.क्या बोले ECB चेयरमैन थॉम्पसन?
ECB चेयरमैन थॉम्पसन ने कहा, ‘हमने विचार किया कि क्रिकेट समुदाय द्वारा समन्वित अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया ही आगे बढ़ने का उचित तरीका है’. उन्होंने आगे कहा, ‘अफगानिस्तान के आम नागरिकों के लिए उनकी क्रिकेट टीम को देखना उनके लिए खुशी के कुछ बचे हुए स्रोतों में से एक है. हमने फैसला किया है कि हम ये मैच खेलेंगे’.
26 फरवरी को लाहौर में भिड़ेंगे इंग्लैंड-अफगानिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं जो दो ग्रुप में बंटी हुई है. एक ग्रुप में भारत, पकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है. जबकि दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका है. इंग्लैंड और अफगानिस्तान अपना ग्रुप स्टेज मैच एक दूसरे के खिलाफ 26 फरवरी को खेलेंगी. ये मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित होगा. पहले इस मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे थे लकिन अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान से सभी तरह के विवाद को शांत कर दिया है. इससे यकीनन अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने भी राहत की सांस ली होगी.