x
Politics

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी आज शाम 4 बजे देंगे राज्यसभा में जवाब

  • PublishedFebruary 6, 2025

नई दिल्ली: 6 फरवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम चार बजे राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.
पीएमओ इंडिया ने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, “आज शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में बोलेंगे.”

इसके अलावा विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज दोपहर 2 बजे संसद में अमेरिका से कथित भारतीय प्रवासियों के निर्वासन के मुद्दे पर बयान देंगे.

इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए ‘विकसित भारत’ की बात कही. पीएम मोदी ने तीसरे कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए लंबी पारी खेलने के संकेत दिए थे.

पीएम मोदी ने कहा था, “विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए देश बड़े आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है. ये कोई सरकारी सपना नहीं है, हर एक भारतवासी का सपना है. दुनिया के कई देशों ने 20-25 साल में ऐसा करके दिखाया है. भारत के पास अपार सामर्थ्य है, हमारे पास तो डेमोग्राफी है, हम क्यों नहीं कर सकते. अभी हमें और भी बड़े लक्ष्य प्राप्त करने हैं और हम 2047 तक ऐसा करके रहेंगे.”

पीएम मोदी ने ओबीसी के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए कहा था, “कुछ लोगों के लिए जाति की बात करना फैशन हो गया है. पिछले 30 साल से सदन में आने वाले ओबीसी समाज के सांसद एक होकर मांग कर रहे थे कि ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया जाए. हमने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. पिछड़ा वर्ग आयोग आज संवैधानिक व्यवस्था बन गया.”

संसदीय बुलेटिन के अनुसार, बजट सत्र दो चरणों में होगा. संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से शुरू हुआ है, जो 13 फरवरी को समाप्त होगा.

बजट सत्र का दूसरा भाग 10 मार्च को शुरू होगा और 4 अप्रैल को समाप्त होगा.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *