x
Politics

‘पहले मतदान, फिर जलपान’, मतदान के बीच जेपी नड्डा की दिल्लीवासियों से अपील

  • PublishedFebruary 5, 2025

नई दिल्ली, 5 फरवरी . देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है. सभी पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मताधिकार का उपयोग करने की अपील मतदाताओं से की है.
जेपी नड्डा ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लोगों से मतदान की अपील की.

उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, “पहले मतदान-फिर जलपान” आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर रहे समस्त मतदाता भाई-बहनों और विशेषकर पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे युवा साथियों से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और सशक्त, समृद्ध व ‘विकसित दिल्ली’ बनाने में अपना योगदान दें. आपका प्रत्येक वोट लोकतंत्र का सशक्तिकरण करने के साथ भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण से मुक्त सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. प्रदूषणमुक्त और समावेशी विकासपूर्ण दिल्ली बनाने के लिए आपकी भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है.”

वहीं, टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने भी दिल्ली में जारी विधानसभा चुनाव के बीच अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया. इसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल की तारीफ की. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को अपने पोस्ट में मास्टर ब्लास्टर बताया है. उन्होंने लिखा है कि शाबाश! बधाई! मास्टरकार्ड, मास्टरकार्ड के बाद आप सचमुच ‘मास्टर ब्लास्टर’ हैं.

इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की तारीफ करते हुए उन्हें उज्ज्वल, मेधावी बताया तो मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को प्रतिभाशाली और साहसी बताया है. शत्रुघ्न ने ‘आप’ नेताओं को जीत की अग्रिम बधाई दी है.

बता दें कि दिल्ली में 1.56 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1267 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं.

वहीं, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर पर ही वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी, जो वोटिंग-डे से पहले ही संपन्न हो गई. इस दौरान 7553 पात्र वोटर्स में से 6980 ने अपना वोट डाला.

वोटिंग के लिए दिल्ली में 13,766 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें महिला, दिव्यांग और युवाओं द्वारा संचालित 70-70 पोलिंग स्टेशन भी शामिल हैं.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *