चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, पैट कमिंस हुए टूर्नामेंट से बाहर, ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस

Pat Cumminc: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है, जिसके बाद दुनिया की 8 बड़ी टीमें एक चमचमाती ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ती दिखाई देंगी, लेकिन उससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया को 440 वोल्ट का झटका लगा है।
दरअसल, कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cumminc) टखने की चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खूंखार गेंदबाज को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
बता दें कि इस गेंदबाज ने अकेले दम पर पूरी भारतीय टीम को तहस-नहस कर दिया था। इस धाकड़ गेंदबाज के सामने भारत का एक-एक बल्लेबाज रनों के लिए जूझता दिखाई दे रहा था, तो विराट कोहली के पास भी इनकी गेंदों का कोई जवाब नहीं था।
ये खिलाड़ी करेगा कमिंस को रिप्लेस
पैट कमिंस के बाहर होने की जानकारी देते हुए हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि, “कमिंस (Pat Cumminc) ने अभी तक गेंदबाजी करनी शुरू नहीं की है और उनका इस टूर्नामेंट में खेलना लगभग असंभव है।” वहीं, उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड कमिंस के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्कॉट बोलैंड को 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर सकता है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल की गेंदबाजी की थी, जिसके दम पर कंगारुओं ने 10 साल बाद भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हराया था। जबकि वह पाकिस्तान की पिचों पर काफी असरदार साबित हो सकते हैं। उनकी सटीक लाइन लेंथ पाकिस्तान की स्लो पिचों पर उन्हें खतरनाक गेंदबाज बना सकती है।
भारत के खिलाफ बोलैंड का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उनकी धार-धार गेंदबाजी के आगे विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे धुरंधर बल्लेबाजी भी संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे। उन्हें भारत के खिलाफ सिर्फ तीन टेस्ट खेलने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने इन मैचों में अपनी खतरनाक गेंदबाजी से पूरी श्रृंखला को ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में मोड़ दिया।
बोलैंड ने तीन टेस्ट की 6 पारियों में 13.19 की शानदार औसत के साथ 21 विकेट हासिल किए थे, जिसमें उनका बेस्ट 45 रन देकर 6 विकेट रहा था। खास बात यह है कि इस सीरीज में 20 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में उनका औसत बुमराह के बाद दूसरे बेस्ट था। इसके अलावा बोलैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 14 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने कुल 16 विकेट अपने नाम किए हैं।
कौन होगा करेगा कप्तानी?
ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कमिंस (Pat Cumminc) से पहले मिचेल मार्श भी पीठ की चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। जबकि अन्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं, अब कप्तान पैट कमिंस भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी को लेकर कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का कहना है कि
स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड में से किसी एक को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
लेकिन अधिक चांस कप्तान बनने के स्टीव स्मिथ के लग रहे हैं क्योंकि इससे पहले वह श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए कप्तान नियुक्त किए हैं, जिसमें उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ उसी के घर में पारी और 242 रन से मुकाबला अपने नाम किया था, जबकि वह इससे पहले भी बड़े मंच पर टीम की कमान संभाल चुके हैं और उनके अनुभव को देखते हुए मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली स्मिथ को कप्तान नियुक्त कर सकते हैं, जबकि उप कप्तान की भूमिका ट्रेविस हेड को सौंपी जा सकती है। हालांकि, पैट कमिंस (Pat Cumminc) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीता था।