x
Sports

IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव कप्तान, 9 गेंदबाजों को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम के 15 खिलाड़ी के नाम तय!

  • PublishedJanuary 29, 2025

IND vs BAN: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है जिसका समापन 2 फरवरी को होगा. इसके बाद लंबे समय तक टीम इंडिया को कई देशों के साथ टी-20 सीरीज नहीं खेलना है, लेकिन 6 महीने बाद भारत की टीम इस फॉर्मेट में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेलती नजर आएगी जिसके लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना होगा.
ऐसे में इस सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शामिल होने वाले टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों का शामिल होना तय है, जिसमें 9 गेंदबाजों को शामिल किया गया है.
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को अगस्त में सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है. इस दौरान टीम इंडिया 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलती नजर आएगी. माना जा रहा है कि इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी जा सकती है क्योंकि बतौर कप्तान उन्होंने 18 मैच में कप्तानी की है जिसमें 15 मैचों में जित मिली है. इसके अलावा देखा जाए तो बल्लेबाजों में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन बांग्लादेश के खिलाफ ओपनिंग करते नजर आएंगे. वहीं मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव और ध्रुव जुड़ेल टीम में मौका पा सकते हैं.

9 गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया

इस मुकाबले (IND vs BAN) में देखा जाए तो एक साथ नौ गेंदबाजों को टीम में मौका मिल सकता है, जिसमें दो तेज गेंदबाज आँलराउंडर शामिल हो सकते हैं. दो स्पिन ऑल राउंडर, जबकि तीन तेज गेंदबाज और दो मुख्य स्पिनर को मौका मिलेगा. तेज गेंदबाज के रूप में नीतीश कुमार रेड्डी हार्दिक पांड्या के अपोजिट हो सकते हैं. वही स्पिनर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का चयन हो सकता है. तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह के साथ हर्षित राणा और मयंक यादव नजर आ सकते हैं. वहीं मुख्य स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती के साथ रवि बिश्नोई दिखेंगें.
बांग्लादेश IND vs BAN के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुडेल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई.

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *