x
Uncategorized

योगी के नक्शे कदम पर चली गुजरात सरकार, राज्य में हिंदू नाम से होटल चलाने वाले मुसलमानों के वाहन स्टॉपेज लाइसेंस रद

  • PublishedJanuary 24, 2025

योगी के नक्शे कदम पर चली गुजरात सरकार, राज्य में हिंदू नाम से होटल चलाने वाले मुसलमानों के वाहन स्टॉपेज लाइसेंस रद

अहमदाबाद। गुजरात में विभिन्न हिंदू नामों से होटल और रेस्टोरेंट खोलकर राज्य परिवहन निगम से बस और वाल्वो के स्टापेज हासिल करने वाले मुस्लिम समुदाय के 27 होटलों के लाइसेंस रद कर दिए गए हैं।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हासिल किए स्टॉपेज लाइसेंस

राज्य में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बीते एक वर्ष में हिंदू नामों से अनेक होटल और रेस्टोरेंट खोलकर राज्य परिवहन निगम से बसों व वॉल्वो के स्टापेज के लाइसेंस प्राप्त कर लिए थे।
गृह एवं परिवहन राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने इस मामले के संज्ञान में आने के बाद फर्जीवाड़ा कर लाइसेंस प्राप्त करने वाले इन होटलों और रेस्टोरेंट के लाइसेंस रद करने के निर्देश दिए। अब निगम की स्टापेज सूची से इनके नाम हटा दिए गए हैं।
कावड़ यात्रा के दौरान योगी ने उठाया था कदम

कावड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दुकान, रेस्टोरेंट आदि पर उसके मालिक का नाम लिखने का आदेश दिया था। अब गुजरात सरकार भी इसी तरह के कड़े कदम उठा रही है।
राज्य सरकार ने कार्रवाई के बाद विभिन्न मार्गों पर चल रहे इन होटलों और रेस्टोरेंट के नाम भी सार्वजनिक किए हैं। ये बसें अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, पालनपुर, गोधरा, मेहसाणा, भुज, भरुच, नडियाद आदि शहरों के बीच चलती हैं।
इनके लाइसेंस रद कर दिए गए

इन रूटों पर चलने वाली बसों व वॉल्वो के ठहराव के लाइसेंस होटल तुलसी, रंगोली, सर्वोदय, सहयोग, मारुति, गुरुकृपा, होटल आसोपालव, होटल वृंदावन, होटल श्रीजी, विशाला, होटल बसेरा, होटल सतीमाता, होटल शिवशक्ति, होटल रौनक, किस्मत काठियावाड़ी, होटल डायमंड, मानसी, प्राइम, स्वाजी आदि के मालिकों ने प्राप्त किए थे। इन होटलों के सभी मालिक मुस्लिम हैं, जिसके चलते इनके लाइसेंस रद कर दिए गए हैं।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *