x
Sports

रोहित शर्मा तो नहीं लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस भारतीय खिलाड़ी का संन्यास लग रहा पक्का, बेहद हो चूका बुढ़ा

  • PublishedJanuary 22, 2025

बहुत जल्द चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी काफी समय के अंतराल के बाद आयोजित हो रहा है जिसके लिए सभी टीमें बहुत ही उत्साहित हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी चर्चा में हैं।
खबरों की हर गली में रोहित के संन्यास की खबर चल रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा इस बड़े टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेंगे लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित नहीं बल्कि ये खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है।

Rohit Sharma के संन्यास की खबरों ने पकड़ा तूल

भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी से खेलना है। चैंपियंस ट्रॉफी की खबरों के बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की संन्यास की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है। खबरों का बाजार रोहित के संन्यास की खबरों से भरा हुआ है।

रिपोर्ट्स आ रही हैं कि हिटमैन इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि यह रोहित के करियर का आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा नहीं बल्कि ये खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान!

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा संन्यास ले या ना लें लेकिन टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जरूर संन्यास ले लेंगे। 36 साल के स्टार भारतीय ऑलराउंडर इस टूर्नामेंट के बाद अपने इंटरनेशनल करियर पर विराम लगा सकते हैं।

बता दें जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था अब वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं। बता दें अगला वनडे वर्ल्ड और WTC फाइनल 2027 में आयोजित होगा। तब तक जडेजा 38 साल के होंगे और उम्र के उस पड़ाव में जडेजा की फिटनेस पर सवाल होंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित-कोहली-जडेजा पर रहेंगी निगाहें

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों को तौर पर टीम के तीन अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है। मैनेजमेंट ने इन तीनों खिलाड़ियों को टीम में अनुभव और टूर्नामेंट में अहम योगदान के लिए हिस्सा बनाया है। इस पूरे टूर्नामेंट में इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों पर मैनेजमेंट और फैंस की निगाहें रहेंगी। इन तीनों की तिगड़ी ने बहुत बार टीम को मुश्किलों से निकाला है। इस बार भी फैंस इनसे यही उम्मीद करते हैं।

Written By
admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *